नैनीताल के सूर्यांश का गीत ‘सुन ले दगड़िया’ हुआ लांच…देखिये इस कुमाऊंनी गीत की ख़ास झलकियां ..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के प्रतिष्ठित सैंट जोसफ कॉलेज के छात्र सूर्यांश राणा के गीत ‘सुन ले दगड़िया’ को आज रिलीज किया गया । सूर्यांश ने कुमाउँनी गीत के साथ रैप के कुछ कुछ हिस्से जोड़ते हुए पहाड़ों के सुंदर दृश्य जोड़े हैं । नैनीताल के ऐतिहासिक चर्चों समेत आसपास की नदियों और हिमालय के दृश्यों वाले वीडियो दर्शोकों को आकर्षित करेंगे । सूर्यांश के साथ कुछ अन्य बच्चों ने भी इस गीत में डांस किया है । डांस में सैंट जोसफ कॉलेज के कुछ दृश्य भी दिखाए गए हैं ।


गीत के लॉन्चिंग के मौके पर विधायक सरिता आर्या, हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भाजपा नेता दिनेश आर्या, सी ओ हाई कोर्ट विजय थापा, कोतवाल मल्लीताल प्रीतम समेत कई लोग उपस्थित थे ।


सूर्यांश ने कहा कि उसे गायकी और म्यूजिक का पेंशन है इसलिए उसने हेमंत बिष्ट के लिखे गीत और स्वर्गीय पप्पू कार्की के गाए गीत को अपने मुंह से दोहराया है । ये गीत कुमाउँनी भाषा में है और इससे इसी क्षेत्र में फिल्माया गया है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page