नैनीताल जिले में भारी बारिश का असर_3 सितंबर को भी बंद रहेंगे स्कूल..


नैनीताल जिले में मंगलवार को लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी वंदना ने स्वयं हालात की निगरानी करते हुए सभी अधिकारियों को फील्ड में मौजूद रहकर राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

भारी वर्षा के कारण कई सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया, जिन्हें संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से खुलवाया गया। नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि के चलते तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है। हल्द्वानी नगर क्षेत्र में जलभराव वाले नाले और गधेरों को जेसीबी मशीनों की मदद से साफ कराया गया।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर 3 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहते हुए मार्गों की निगरानी, आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई और फंसे लोगों के लिए भोजन व आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जनता से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।
आपदा की किसी भी स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 या 05942-231178 पर संपर्क किया जा सकता है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com