कैंची धाम दर्शनों को लाइन में खड़े लोगों में स्टीव और मार्क जैसे आशीर्वाद मिलने की रही तमन्ना ..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में बाबा नीब करोली महाराज के दर्शनों को लगी कतार में कई भक्त मार्क ज्यूकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसे भाग्यशाली बनने की प्रार्थना लिए पहुंचे थे । ये लाखों भक्त मंगलवार रात बारह बजे से बुधवार शाम छह बजे तक लाइन में लगे रहे तांकि इन्हें भी इन लोगों की तरह बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हो।


नैनीताल के कैंची धाम मंदिर में वर्ष 1965 से हर वर्ष 15 जून को स्थापना दिवस मनाया जाता है । यहां मंदिर प्रबंधन की तरफ से भगवानों को भोग चढ़ाने के बाद प्रसाद वितरित किया जाता है । बताया जाता है कि यहां आने वाले लगभग हर भक्त कि मनोकामन पूरी होती है । यही वजह है कि अल्पकाल में इस धाम की ख्याति लगातार बढ़ती चली गई है । यह भी कहा जाता है कि इन्हीं बाबा का फेसबुक के सी.ई.ओ.मार्क ज्यूकरबर्ग और एप्पल कंपनी के सी.ई.ओ.स्टीव जॉब्स को भी आशीर्वाद मिला था, जिसका जिक्र एक टी.वी.मुलाकात में पी.एम.नरेंद्र मोदी से किया गया था । यही देखते हुए देशभर से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर अपना भाग्य बनाने की प्रार्थना करते हैं ।


आज भी स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर से तीन चार किलोमीटर दूर तक लोग कतार में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करते रहे । पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने वाहनों पर रोक लगा रखी थी इसलिए लोग 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी मंजिल तक पहुंचे थे । कतार में खड़े अधिकतर युवाओं के मन मे बाबा से एक ही प्रार्थना थी कि वो उन्हें भी मार्क और स्टीव की तरह ही सफल व्यवसायी बना दें । फिलहाल बाबा के दरबार में पहुंचे इन प्रार्थियों को मालपूवा और आलू खाने को मिले हैं। एक छोटे से स्थान में आज लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने दर्शन कर प्रार्थना की और प्रसाद ग्रहण किया ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page