धधक रही उत्तरकाशी की पहाड़ियां,आग से घिरा वरुणावत का जंगल..

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय के नजदीक बाड़ाहाट रेंज के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। वरुणावत के जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। तमाम दावों के बावजूद वन विभाग जंगलों की आग नहीं बुझा पा रहा है।

रविवार को देर शाम वरुणावत के जंगलों में भीषण आग का नजारा देखने को मिला। दोपहर से उठ रहे धुएं के बीच वरुणावत पहाड़ी पर देर शाम आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते लाखों की कीमती वन संपदा जलकर खाक हो गई। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से आग बुझाने की कोई कार्यवाही नजर नहीं आई। उत्तरकाशी के जंगलों में लंबे समय से भीषण लगने का दौर जारी है। वन विभाग दावा कर रहा है कि जंगलों की आग बुझाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर सारे विभागीय इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं। इससे जंगली जानवरों के समक्ष भोजन-पानी का संकट पैदा हो गया है। इसके साथ ही वातावरण प्रदूषित होने से लोगों को सांस लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। बाड़ाहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र पुंडीर ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

जनपद उत्तकाशी में टौंस वन प्रभाग, अपर यमुना वन प्रभाग, उत्तरकाशी वन प्रभाग के जंगलों में मार्च के प्रथम सप्ताह से आग लगी हुई है। तीनों वन प्रभाग में 100 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर खाक हो गए हैं। बारिश न होने और लगातार गर्मी बढ़ने के कारण भी आग तेजी से भड़क रही है। शाम तब स्थिति बेकाबू हुई जब तूफान चला। तूफान से जंगल की आग ने विकराल रूप लिया। यमुना घाटी, टौंस घाटी और गंगा घाटी के कई गांव के ग्रामीण रात भर जागे रहे। साथ गांवों के निकट पहुंची आग को भी बुझाया। अपर यमुना वन प्रभाग के डंडाल गांव में तो खेतों और छानियों के निकट आग पहुंची। खेतों और छानियों के निकट एकत्र की गई घास भी जलकर खाक हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page