हाईकोर्ट ने कुख्यात हत्यारोपी चीनू को परोपकार के लिये दी शार्ट टर्म बेल..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उच्च न्यायालय ने कुख्यात बदमाश विनित शर्मा उर्फ चीनू पण्डित को शाँट टर्म बेल दे दी है। चीनू ने अपने भाई राजीव शर्मा का लिवर खराब होने पर उसे अपना लिवर दान करने के लिए शार्ट टर्म बेल मांगी थी।


न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे की एकलपीठ में चीनू पण्डित ने शार्ट टर्म(सीमित समय)बेल एप्लिकेशन लगाई जिसपर आज न्यायालय ने राहत देते हुए याचिका को निस्तारित कर दिया। मामले के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की में आकाश त्यागी की हत्या के लिए वर्ष 2016 में विनित शर्मा उर्फ चीनू पण्डित को नामजद किया गया था।

एफ.आई.आर.आकाश के मामा ने हरिद्वार के थाना गंगनहर थाने में लिखाई थी।आरोप था कि चीनू आकाश को अपने साथ ले गया, जिसके बाद रात तक आकाश घर नहीं पहुंचा। क्लासिकाबाद के समीप रामनगर चौराहे पर आकाश की बाइक मिली थी। खोजबीन के दौरान मां ने देखा कि विनित शर्मा उर्फ चीनू पण्डित उनके भांजे आकाश को गोली मार रहा है।

उनके शोर मचाने पर चीनू व 4 अन्य लोग वहां से भाग निकले, लेकिन आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। चीनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वो वर्ष 2016 से ही जेल में बंद है, चीनू इनदिनों देहरादून जेल में बंद है। जेल में 6 वर्षों से बंद चीनू ने अपने भाई के इलाज के लिये न्यायालय से शाँर्ट टर्म बेल मांगी थी। न्यायालय ने अपने आदेश में ये भी लिखा है कि मैडिकल रिपोर्ट के अनुसार चीनू के बड़े भाई राजीव की लिवर तत्काल बदलने की जरूरत है।

राजीव का छोटा भाई चीनू लिवर दान करने के लिए तैयार है, इसलिए उसे 45 दिनों की शार्ट टर्म बेल प्रदान की जाती है। न्यायालय ने ये भी कहा है कि चीनू 45 दिन पूरे होने के साथ ही अपने जेल में सरेंडर कर देगा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page