हल्द्वानी में दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रक की चपेट में आए पिता और दो मासूम बच्चों की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार पिता और दो बच्चों की मौत

हल्द्वानी में कमलुवागांजा रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पिता और उसके साथ बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। मृतक परिवार हरीपुर नायक क्षेत्र के रहने वाले थे और खेतों में बटाईदारी का काम करके अपना गुजारा करते थे।

जय सिंह(39 वर्ष) अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उनके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस हादसे से मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। इस दर्दनाक हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।

मृतक बालक – भूपेंद्र मौर्य (14 वर्ष)शिवम कश्यप(14 वर्ष)

सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और आरटीओ विभाग लगातार दावे करते हैं, लेकिन ऐसे हादसे उन दावों की हकीकत बयां कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती न होने की वजह से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे।

बेहद जरूरी है कि प्रशासन और ट्रैफिक विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए।

सड़क पर स्पीड लिमिट और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

(खबर अपडेट हो रही है… अधिक जानकारी के लिए बने रहें।)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page