फेयरवेल से लौट रही छात्राओं को बेकाबू कार ने कुचला,Cctv में कैद हुआ_दिल दहला देने वाला हादसा_Video
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-08-09-04-50-66_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फेयरवेल पार्टी से लौट रही पांच छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्राएं सड़क किनारे खड़ी होकर सवारी का इंतजार कर रही थीं। अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे छात्राएं हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। सबसे दर्दनाक मंज़र तब सामने आया जब एक छात्रा कार के बोनट में फंस गई और ड्राइवर उसे कुछ दूर तक घसीटता चला गया।
फेयरवेल की खुशी मातम में बदल गई
हादसा जिसने दिल दहला दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि छात्राएं हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। सबसे दर्दनाक मंजर तब दिखा जब एक छात्रा कार की बोनट में फंस गई और ड्राइवर उसे कुछ दूर तक घसीटता चला गया।सड़क पर चीख-पुकार मच गई, लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक कई छात्राएं बुरी तरह घायल हो चुकी थीं।
हादसे में अदिति की हालत सबसे ज्यादा नाजुक बताई जा रही है, जबकि शानवी भांडोला, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा और पारी बंसल भी गंभीर रूप से घायल हैं।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा करके कार ड्राइवर शगुन को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले पर एसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने बयान देते हुए कहा कि आरोपी कार चलाना सीख रहा था और लापरवाही में उसने यह भयानक हादसा कर दिया।
हादसा कैसे हुआ?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर शगुन कार चला रहा था, जो अभी कार चलाना सीख रहा था। एसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि लापरवाही के कारण यह भयानक हादसा हुआ।
सबसे बड़ा सवाल – लापरवाही कब रुकेगी?
यह हादसा इस बात की गवाही देता है कि लापरवाह ड्राइवरों को कार चलाने की अनुमति देना कितनी बड़ी गलती हो सकती है। बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना मौत को दावत देने जैसा हो सकता है। क्या अब समय नहीं आ गया कि ऐसे हादसों से बचने के लिए सख्त कानून बनाएं जाएं ?
आगे क्या होगा?
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात की है, लेकिन क्या सिर्फ एफआईआर से ऐसे हादसे रुक जाएंगे? सवाल यह है कि बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कब होगी?
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews-1.jpeg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews.jpeg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
![GKM News](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2023/12/GKM-logo_new-150x150.png)
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]