पिता कों पता चला बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में..फिर 16 साल क़ी बेटी और उसके प्रेमी क़ी इस तरह कर दी हत्या….

ख़बर शेयर करें

पिता कों पता चला बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में..फिर 16 साल क़ी बेटी और उसके प्रेमी क़ी इस तरह कर दी हत्या….: कानपुर उप्र.. कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज़ खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कानपुर के घाटमपुर में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी कों बड़े दर्दनाक तरीके मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज़ पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि कानपुर ज़िलें के बिराहीनपुर गांव के रहना वाला शिवआसरे की बेटी गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी.युवती की उम्र 16 साल बताई जा रही है जबकि युवक की उम्र 17 साल बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों कों कब्ज़े में लिया गया है. मामले की जाँच चल रही है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता कों हिरासत में लें लिया है. उसके पास के हत्या में प्रयोग किये गया हथियार कों भी पुलिस ने अपने कब्ज़े मे लें लिया. आरोपी रामआसरे और उसके भाई दीपक कों घटना स्थल से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page