हल्द्वानी : गोलापुल से अमृतपुर बायपास निर्माण की कवायद तेज़..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: काठगोदाम, रानीबाग और गुलाबघाटी क्षेत्र में जाम की समस्या को दूर करने के लिए काठगोदाम बायपास मार्ग का निर्माण कार्य तेज
जिलाधिकारी वंदना ने PWD, NH और NHAI की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की, शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए

हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में काठगोदाम, रानीबाग और गुलाबघाटी क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रस्तावित काठगोदाम बायपास मार्ग के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए गए।

गोलापुल से अमृतपुर तक बायपास मार्ग का निर्माण
जिलाधिकारी ने गोलापुल से अमृतपुर तक 3.5 किलोमीटर लंबाई के दो लेन वाले बायपास मार्ग के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करने और आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपजिलाधिकारी नैनीताल को इस कार्य में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

काठगोदाम-नैनीताल मार्ग पर पुल निर्माण
जिलाधिकारी ने काठगोदाम-नैनीताल मार्ग पर कलसिया नाले पर पुल के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए एनएच अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ीकरण
हल्द्वानी नगर के अंतर्गत 13 चौराहों के चौड़ीकरण कार्य की फिनिशिंग शीघ्र पूरी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए गए हैं।

नैनीताल नगर और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा
जिलाधिकारी ने नैनीताल नगर के चौराहों के चौड़ीकरण, कैंचीधाम बायपास, रूसी बायपास ड्रेनेज कार्य आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page