हल्द्वानी पहुंचे राज्य पुलिस के महानिदेशक मीडिया से हुए मुख़ातिब..साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनोती..दागी वर्दी धारियों को नही जाएगा बख़्शा…

ख़बर शेयर करें

GKM.News(09.12.2020) हल्द्वानी पहुंचे राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कोतवाली परिसर में सामाजिक संगठनों से मुलाकात करते हुए मीडिया से भी मुखातिब हुए इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि उत्तराखंड की पुलिस पूरी तरह से तैयार है। लगभग 4000 पुलिसकर्मियों की अब तक कुंभ ड्यूटी प्रशिक्षण पूरा हो चुका है

लिहाजा कोरोनावायरस की वैक्सीन के भविष्य की प्राथमिकताएं देखते हुए कुंभ का स्वरूप क्या होगा यह सरकार तय करेगी, लेकिन पुलिस पूरी तरह से कुंभ आयोजन के लिए तैयार है, वहीं डीजीपी ने कहा कि राज्य में 90 फ़ीसदी लंबित केस का खुलासा किया गया है। साथ ही कानून व्यवस्था और फरियादियों के प्रति पुलिस के दायित्व को उनके द्वारा लगातार समझाया जा रहा है आम लोगों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए पुलिस काम करें इसे उनके द्वारा स्पष्ट रूप से राज्य के सभी अधिकारियों को बताया गया है।

डीजीपी बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे अशोक कुमार ने सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुये, उन्होंने कहा की प्रदेश में अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा, प्रदेश की पुलिस को हाइटेक बनाने पर जोर दिया जायेगा जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ़ हो, कुमाऊँ में महिला थाना खोलने के मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा की महिला थाने की जरूरत नही है क्योंकि हर थाने में महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती है और महिला अपराधों से सख्ती से निपटा भी जा रहा है।

डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर क्राइम को आज की सबसे बडी औऱ खतरनाक चुनौती बताते हुए कहा की पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती भी दिखा रही है और कई नाइजीरियन अपराधियो को गिरफ़्तार भी किया गया है, लेकिन साइबर क्राइम से निपटने के लिए जन जागरूकता भी जरूरी है।साथ ही उन्होंने कहा अपराधिक तत्वों या माफियाओं से यदि कोई भी पुलिस कर्मी मिली भगत करता हुआ पाया जाता है तो उसको वर्दी पेहेन्ने का अधिकार नही होगा.

बाइट- अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखण्ड

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page