कोरोना से हुई मौत.. अस्पताल ने बनाया इतने रूपये का बिल..परिवार चुका नहीं पाया तों शव कों बनाया बंधक..जाने कहा का है मामला

ख़बर शेयर करें

हापुड़.. इस संकट के वक़्त के लापरवाही और इंसानियत कों शर्मसार करने वाली घटनाये प्रतिदिन सामने आ रही हैं.कोरोना के इस दौर में हर दिन समाज में इंसानियत खत्म होती जा रही है. कुछ ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िलें के पिलाखवा के गालन्द की हैं जहाँ एक युवक के शव कों अस्पताल वालों ने बंधक बना लिया. खबर के मुताबिक बताया जा रहा कि अस्पताल प्रबंधक ने मृतक के परिवार से कहा कि जब तक रूपये जमा नहीं होंगे तब तक शव परिवार कों नहीं दिया जायगा.

आपको बता दें कि हापुड़ ज़िलें के गालन्द के रहने वाले नितिन गोयल कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. बेहतर इलाज के लिए परिवार वालों ने नितिन कों रमा मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया था. लेकिन कुछ कुछ दिन पहले नितिन की मौत हों गई थीं. जिसके बाद अस्पताल ने शव देने से मना कर दिया.

युवक की मौत के बाद उसके इलाज का बिल अस्पताल वालों ने 54 हज़ार रूपये का बना दिया.. इतने पैसे परिवार के पास नहीं थे. उनके पास 54 हज़ार रूपये का आभाव था इसलिए वो जमा नहीं कर पाए.. पैसे ना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक ने नितिन के शव कों बंधक बना लिया. जब मामला ज़िलाधिकारी हापुड़ के पास पहुंचा तों तों डीएम ने अस्पताल में 35 हज़ार रूपये जमा करके युवक के शव कों परिवार कों सौंप दिया.
इसके बाद ज़िलाधिकारी अनुज सिंह ने रामा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इस घटना और मरीज़ों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जाँच के आदेश दिए..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page