उत्तराखंड : बाइकों को हटाने की बात कहने पर पार्षद के साथ मारपीट,शोरूम में तोड़फोड़,वीडियो

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश, सरवारा नगर: नगर के काली की ढाल क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक बुलेट शोरूम के बाहर खड़ी बाइकों को हटाने की बात कहने पर वर्तमान पार्षद के साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद स्थानीय जनता आक्रोशित हो उठी और शोरूम में तोड़फोड़ कर दी।

मामले की शुरुआत तब हुई जब पार्षद, जो लंबे समय से नशे और अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, ने शोरूम संचालकों से अनुरोध किया कि वे अपनी गाड़ियां सड़क से हटवाएं, जिससे आम लोगों को यातायात में कोई दिक्कत न हो। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस अनुरोध के जवाब में शोरूम से जुड़े कुछ लोगों ने पार्षद के साथ बदसलूकी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई

पार्षद के साथ हुई इस घटना से जनता में आक्रोश फैल गया। लोगों ने शोरूम के खिलाफ प्रदर्शन किया और गुस्से में तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।

जनता में नाराजगी, पार्षद के समर्थन में उठी आवाज

स्थानीय निवासियों ने कहा कि वार्ड का प्रथम नागरिक होने के नाते पार्षद का अपमान असहनीय है। वे जनता के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ बदसलूकी की गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, क्षेत्र में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page