देहरादून में भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने कहा-सुनी के दौरान मंडल पदाधिकारी के थप्पड़ जड़ा तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस समय मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मचे हंगामे से वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
मंगलवार को आईटीडीए ऑडिटोरियम में भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। कार्यक्रम समाप्त होने से ठीक पहले सीएम धामी बाहर निकले। उन्होंने गेट के पास ही मीडिया कर्मियों से बातचीत अभी शुरू ही की थी कि ऑडिटोरियम के अंदर पार्टी के कार्यकर्ता व एक युवक के बीच विवाद हो गया। बताया गया कि एक युवक ने पार्टी के मंडल पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे अन्य कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने युवक को धुन डाला।
इस बीच एक महिला ने युवक का बचाव करते उसे बाहर निकाला। अन्य लोग भी उसके पीछे पिटाई करते हुए दौड़ने लगे। वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर युवक को पिटाई से बचाया और उन्हें अलग थलग किया गया। एक दो मिनट के इस घटनाक्रम की वजह से कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक हंगामें की स्थिति रही।
भारतीय जनता पार्टी के मेरा बूथ, सबसे मजबूत, कार्यक्रम के दौरान भाजपाई आपस में भिड़ गये और काफी देर तक विवाद हो गया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चलने लगे।
उत्तराखंड सरकार ने सर्वे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।
चर्चाओं में पार्टी का अनुशासन
मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो शेयर कर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं विपक्षी दलों, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़ी और अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा का यही अनुशासन है ।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खुलेआम एक व्यक्ति को पीटते नजर आए थे जबकि आज कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए . उन्होंने कहा, ‘सरकार ने अपने बेलगाम मंत्री के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है . इससे साफ है कि मंत्रियों की सरेआम गुंडागर्दी के कारण उनके कार्यकर्ताओं के हौसले भी बुलंद हो गए हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस आचरण की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर पार्टी कार्यकर्ता सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और आने वाले चुनावों में जनता उसे सबक सिखाएगी।
बता दें कि आगामी चुनाव की तैयारियों को बीजेपी देशभर में बीजेपी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान चला रही है. साथ ही पार्टी ने जोरशोर से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]