हल्द्वानी की मशहूर मिठाई की शॉप स्टैंडर्डस स्वीट्स से गायब हुए चेक, इस बैंक से निकाली गई लाखों की रकम..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : कुमाऊं की सबसे फेमस मिठाई के शोरूम स्टेंडर्स स्वीट्स से लाखों की रकम के दो चेक हुए चोरी होने की ख़बर से सनसनी फैल गयी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चैक लगभग 5 लाख पचास हजार तथा दूसरा 5 लाख पिच्चानवे हजार का था। पैसा निकालने में किसी जया अवस्थी।का नामसामने आया है, लेकिन अभी यह क्लियर नहीं है कि अब तक कितनी रकम निकाली जा चुकी है जिसका की कल क्लियर पता चल सकता है।

मिठाई व्यवसाई ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायती पत्र देते हुई तत्काल कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में बैंक की लापरवाही की बात भी कही जा रही है की इतनी बड़ी रकम निकालने के बाद मेसेज तक नहीं आया। कॉस्ट्यूमर के फोन पर। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कहानी अल्मोड़ा अर्बन बैंक और कोटक महिंद्रा के बीच की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टैंडर्ड स्वीट हाउस से चेक गायब होने का अनुमान दीपावली से पहले का लगाया जा रहा है और उसके बाद चेक को नोएडा के एक प्राइवेट बैंक से 25 अक्टूबर को कैश करा लिया है। आज जब प्रतिष्ठान के स्वामी द्वारा बैंक से स्टेटमेंट निकाला गया तो उनको पता लगा 5 लाख पचास हजार के एक चेक के जरिए बैंक से कैश निकला है, उन्होंने तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद बैंक जाकर बाकी रकम के चेक को रद्द करवा दिया है और किसी तरह के लेनदेन पर रोक लगवा दी गई।

स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के स्वामी ने बताया एक फर्म के चेक पर उनके स्वर्गीय भाई की धर्मपत्नी के साइन होते हैं जिन चेकों का इस्तेमाल खरीद-फरोख्त यानी बायर को देने के लिए किया जाता है इसलिए बार-बार की भागदौड़ की परेशानी से बचने के लिए कुछ चेकों में इकट्ठा ही साइन करवा कर काउंटर में रख देते हैं जिसमे से दो चेक को किसी ने दीपावली से पहले चोरी कर लिया है जिसमें से एक चेक द्वारा लगभग 6 लाख का अमाउंट भी नोएडा से निकाला जा चुका है जिसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है ।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page