केंद्र ने दी 55 IAS अधिकारियों को संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्ति की मंजूरी-देखिये लिस्ट..उत्तराखंड के इस वरिष्ठ IAS का नाम सूची में शामिल..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

केंद्र सरकार ने 2006 बैच के 55 आईएएस अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अपने एक आदेश में इसकी जानकारी दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2006 बैच के 55 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्त किया गया है। जो लिस्ट सरकार की तरफ से जारी की गई है, उसमें 5 उत्तरप्रदेश कैडर, 4-4 महाराष्ट्र और उत्तराखंड कैडर, 3 गुजरात कैडर के जबकि बाकी अलग अलग राज्य कैडर से सम्बंधित अधिकारी हैं। इन सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार में अलग अलग जगहों पर संयुक्त सचिव स्तर पर तैनाती दी जाएगी।

केंद्र से बड़ी खबर आ रही है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अफसर चंद्रेश कुमार यादव सहित 2006 बैच के 55 आईएएस अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2006 बैच के 55 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्त किया गया है। जो लिस्ट सरकार की तरफ से जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि जारी कि गई लिस्ट में 5 उत्तरप्रदेश कैडर, 4 महाराष्ट्र और 1 उत्तराखंड कैडर, 3 गुजरात कैडर के जबकि बाकी अलग अलग राज्य कैडर से सम्बंधित अधिकारी हैं। इन सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार में अलग अलग जगहों पर संयुक्त सचिव स्तर पर तैनाती दी जाएगी।

इन अधिकारियों का नाम सूची में शामिल
कविता पद्मनाभन (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
ओम प्रकाश (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
प्रवीण बख्शी (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
ब्रह्म देव राम तिवारी (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
पुरु गुप्ता (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
सुजाता शर्मा (आईएएस: आंध्र प्रदेश कैडर)
प्रवीण कुमार (आईएएस: आंध्र प्रदेश कैडर)
डी रोनाल्ड रोज़ (आईएएस: आंध्र प्रदेश कैडर)
आदेश तितरमारे (आईएएस: बिहार कैडर)
अश्विनी डी ठाकरे (आईएएस: बिहार कैडर)
एस के आर पुदाकलकट्टी (आईएएस: बिहार कैडर)
दया निदान पांडे (आईएएस: बिहार कैडर)
अंकित आनंद (आईएएस: छत्तीसगढ़ कैडर)
एलेक्स वी एफ पॉल मेनन वी (आईएएस: छत्तीसगढ़ कैडर)
सोलाई भारती दासन (आईएएस: छत्तीसगढ़ कैडर)
अजय कुमार (आईएएस: गुजरात कैडर)
जेनु देवन (आईएएस: गुजरात कैडर)
रवि कुमार अरोड़ा (आईएएस: गुजरात कैडर)
प्रियतु मंडल (आईएएस: हिमाचल प्रदेश कैडर)
जे गणेशन (आईएएस: हरियाणा कैडर)
अशोक कुमार मीणा (आईएएस: हरियाणा कैडर)
विप्रा भाल (आईएएस: झारखंड कैडर)
बीजू के (आईएएस: केरल कैडर)
अजीत कुमार (आईएएस: केरल कैडर)
गुरनीत तेज (आईएएस: कर्नाटक कैडर)
अभिषेक कृष्णा (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
वीरेंद्र सिंह (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
दीपेंद्र एस कुशवाह (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
ओम प्रकाश बकोरिया (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
खाड़े एस पंढरीनाथ (आईएएस: मध्य प्रदेश कैडर)
रूपा रोशन साहू (आईएएस: ओडिशा कैडर)
अभिनव (आईएएस: पंजाब कैडर)
प्रदीप कुमार अग्रवाल (आईएएस: पंजाब कैडर)
अमित ढाका (आईएएस: पंजाब कैडर)
रवि भगत (आईएएस: पंजाब कैडर)
रोहित गुप्ता (आईएएस: राजस्थान कैडर)
आरती डोगरा (आईएएस: पंजाब कैडर)
हनीश छाबड़ा (आईएएस: तमिलनाडु कैडर)
अजय यादव (आईएएस: तमिलनाडु कैडर)
लक्ष्मी प्रिया जी (आईएएस: तमिलनाडु कैडर)
अभिषेक सिंह (आईएएस: त्रिपुरा कैडर)
तनुश्री देब बर्मा (आईएएस: त्रिपुरा कैडर)
चंद्रेश कुमार यादव (आईएएस: उत्तराखंड कैडर)
अभिषेक प्रकाश (आईएएस: यूपी कैडर)
सारिका मोहन (आईएएस: यूपी कैडर)
कौशल राज शर्मा (आईएएस: यूपी कैडर)
प्रांजल यादव (आईएएस: यूपी कैडर)
सेल्वा कुमारी जे (आईएएस: यूपी कैडर)
प्रेरणा पुरी (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
मनोज कुमार साहू (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
रूपेश कुमार ठाकुर (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
अशोक कुमार (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
रणधीर कुमार (आईएएस: पश्चिम बंगाल कैडर)
तन्मय चक्रवर्ती (आईएएस: पश्चिम बंगाल कैडर)
शरद कुमार द्विवेदी (आईएएस: पश्चिम बंगाल कैडर)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page