दुल्हन घंटों करती रही अपने दूल्हा का इंतज़ार.. एक झटके में बदल गई.. उसकी ज़िन्दगी.. घरवालें पहुंचे थाने..
Kanpur uttar pradesh : एक लड़की के शादी कों लेकर कई सपने होते हैं. लेकिन अगर उस लड़की की शादी किसी लालची आदमी से हों जाये या तय हों जाये तो लड़की के सारे सपने टूट जाते हैं. लालची परिवार सिर्फ लालच का भूखा होता है दहेज़ लोभी लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. जो अपनी नाजायज़ मांगे लड़की वालों के सामने रखते हैं
कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने कों मिला जहाँ एक लड़की के सारे सपने उस वक़्त टूट गए जब उसके होने वाले पति ने शादी से इंकार कर दिया. खबर के मुताबिक आरोपी युवक ने दहेज़ ना मिलने की वजह शादी से इनकार कर दिया. बताया है कि मांग पूरी ना होने की वजह से बारात लौट कर चली गई.
यह मामला कानपुर ज़िलें के पनकी थाना के गंगागंज कॉलोनी का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली पुष्पा लता नाम की लड़की की शादी महाराजपुर थाने के करौली गांव के क्रांति सिंह से 28 अप्रैल कों तय हुई थीं. बताते है कि 28 अप्रैल कों पुष्पा लता के घर बारात के आगमन की सब तैयारी हों चुकी थीं. पीड़ित पुष्पा भी दुल्हन बनकर दूल्हा का इंतज़ार कर रही थीं. इसी दौरान अचानक पुष्पालता के फोन पर दूल्हा क्रांति का sms आया जिसमें उसने लिखा कि शादी अब कैंसिल हों गई अब हम बारात नहीं लायेंगे.
उधर पुष्पा के सारे सपने टूट गए वह दूल्हा के आने का इंतज़ार करती रही.. वक़्त बीतने के बाद लड़की वालों ने पनकी थाने में लड़के और उसके परिवार पर तीस लाख रूपये का दहेज़ मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस कों सूचना दी पुलिस ने शिकायत दर्ज करके लड़की वालों कों न्याय का भरोसा दिलाया है..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]