खून का रिश्ता हुआ शर्मसार..बुज़ुर्ग बीमार पिता कों बीच सड़क पर छोड़ कर भागे, बेटा और बहु, कुछ देर बाद पिता की हुई मौत.. इलाज के लिए आये थे बेटे के घर..
MUZAFFARPUR BIHAR: कोरोना के इस संकट भरे वक़्त में देश भर से अलग अलग दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. जो पहले कभी नहीं देखा वो आज कोरोना काल में दिख रहा है.. कोरोना काल में खून के रिश्ते भी साथ छोड़ रहें हैं कई जगह की तस्वीरें बेहद ख़ौफ़नाक स्तिथि में सामने आ रही हैं. इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर पूरे से रिश्तों कों शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.
खबर के मुताबिक एक बेटा अपने बीमार बुज़ुर्ग बाप कों सड़क पर छोड़ कर वहां से फरार हों गया.. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बुज़ुर्ग आदमी कों अस्पताल भिजवाया लेकिन देरी के कारण अस्पताल मे कुछ वक़्त बाद बुज़ुर्ग आदमी की मौत हों गई.खबर के मुताबिक रोंगटे खड़े करदेने वाली यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िलें की है जहाँ दामुचक इलाके के निवासी अर्जुन ओझा बीते दो दिन पहले कोरोना संक्रमित हों गए थे.
बताते चले कि बेटों का बाप के साथ बर्ताव अच्छा नहीं थीं इसलिए आस पड़ोस के लोगों ने बेटों पर दवाब बना कर अर्जुन ओझा कों अस्पताल में दिखाने कों कहा. जिसके बाद उनके अध्यापक बेटे ने एम्बुलेंस मांगकर पिता कों ज़िला अस्पताल भेज दिया. बुज़ुर्ग अर्जुन ओझा के साथ उनकी पत्नी भी एम्बुलेंस में साथ थीं. उधर बेटे और बहु में माता पिता से कहा आप पहुँचो हम भी आ रहें हैं. लेकिन कुछ दूर पहुंचने के बाद बहु और बेटा बीमार बाप और माँ कों कोई बहाना बनकर वहां अकेला छोड़ आये.
बताया जा रहा है कि उधर ही एम्बुलेंस ड्राइवर ने बीमार अर्जुन ओझा और उनकी पत्नी कों बीच सड़क पर उतार दिया और वहाँ से भाग गया.बताया जा रहा है कि जब सड़क पर बुज़ुर्ग अर्जुन ओझा तड़प रहें थे तब किसी अनजान व्यक्ति ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला दी. वीडियो तेज़ी से वायरल हुई.
इसके साथ ही किसी ज़िलाधिकारी तक पहुंची तो ज़िलाधिकारी ने अधिकारियो कों निर्देश किया और बुज़ुर्ग अर्जुन ओझा कों सड़क से उठाकर गाड़ी में अस्पताल लें जाया गया. बुज़ुर्ग की गंभीर स्तिथि देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें दूसरे अस्पताल भेज दिया. लेकिन रास्ते में ही बीमार बुज़ुर्ग ने दम तोड़ दिया.उनकी पत्नी के बताया कि उनके दो बेटे हैं. जिनमे से एक अध्यापक है.
उन्होंने आगे कहा कि उनके पति चल फिर नहीं सकते थे. दो दिन पहले वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इलाज के लिए वह अपने बेटे के घर आये थे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]