बड़ी खबर : एक बार फिर सुर्खियों में आया देवस्थानम बोर्ड..विरोध में केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों ने शुरू किया आन्दोलन….

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड(केदारनाथ) देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने मंदिर परिसर में सरकार व बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी भी की।

केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहित मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के कारण कुछ दिन तक आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब, दोबारा मांग के लिए प्रदर्शन कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस माह के शुरू में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट हुई थी, तब उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

30 अक्तूबर बोर्ड भंग नहीं होता तो 1 नवंबर से केदारनाथ से लेकर केदारघाटी व जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग तक आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर आचार्य संतोष त्रिवेदी, कुबेरनाथ पोस्ती, जुगराज, राजकुमार तिवारी, उमेश पोस्ती, विजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page