बड़ी खबर : शादी में फूटा कोरोना बम,87 मेहमान हुए संक्रमित..गाँव में ही बना आइसोलेशन सेंटर..

ख़बर शेयर करें

हैदराबाद तेलंगाना  कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है.लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग बीच नियमों की अनदेखी कर रहें है जो भारी पड़ती दिख रही है. तेलंगाना से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ निज़ामाबाद जिले में हनमजीपेट गांव में हुई शादी के बाद अब इसमें आने वाले 87 मेहमान सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

शादी में पास के सिद्दापुर गांव के भी कुछ लोग शामिल हुए थे और वे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कई लोगों को निज़ामाबाद के सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिद्दापुर गांव में कोविड कैंप शुरू किया है। रविवार को तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए। बता दें कि यह जिला महाराष्ट्र बॉर्डर से सटा हुआ है.

रविवार को तेलंगाना में कोरोना के कुल 1 हजार 97 नए मामले आए और 6 मौतें भी हुईं। राज्य में अभी कोरोना वायरस के कुल 8 हजार 746 ऐक्टिव मामले हैं. एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक शादी में 370 लोग शामिल हुए थे. सभी मेहमानों का कोरोना टेस्ट किया गया और अब जो लोग संक्रमित पाए गए हैं वे होम आइसोलेशन में हैं. इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित को देखते हुए गाँव में एक आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारी इन लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं और टेस्ट कर रहे हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page