बड़ी खबर : प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना के हालात..10 मई को बड़ा फ़ैसला ले सकती है सरकार-सुबोध उनियाल
देहरादून– उत्तराखंड में जिस तरीके से कोरोनावायरस संक्रमण का विस्फोट हो रहा है हाला दिए हैं कि उत्तराखंड राज्य टॉप 20 ऐसे राज्यों में है जहां से संक्रमण बड़ी तेजी से फैला है वही देहरादून पूरे देश भर के शहरों में टॉप 4 सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में से हैं ऐसे में लगातार हालात प्रदेश में खराब हो रहे हैं जनता लगातार प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाने की मांग कर रही है वह भी पूर्ण लॉकडाउन हालांकि अभी तक सरकार लॉकडाउन को लेकर ही हिचकती भी नजर आ रही थी लेकिन अब जिस तरीके से कोरोना संक्रमण गांव तक पहुंच गया है उसको देखते हुए सरकार 10 मई को बड़ा फैसला लेने की भी तैयारी कर रही है आपको बता दें उत्तराखंड के जिलों में अभी 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है जो की काफी साबित नही हो रहा है ऐसे में अब सरकार को बड़ा फैसला लेना ही होगा शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण उत्तराखंड के गांवों तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण का स्तर चिंता का विषय है। कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सरकार 10 मई तक एक अहम फैसला लेगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते रोज उत्तराखंड में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 9642 कोरोना के नए मरीज मिले। इसमें देहरादून में सर्वाधिक 3979, नैनीताल में 1342, यूएसनगर में 1286 और हरिद्वार में 768 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, टिहरी गढ़वाल में 325, चमोली में 314, चंपावत में 214, पौड़ी गढ़वाल में 196, बागेश्वर में 117, पिथौरागढ़ में 111 और रुद्रप्रयाग में 94 मामले सामने आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 137 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 67691 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण दर 26 फीसद रही। वहीं, 4443 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]