नैनीताल के ब्रिटिशकालीन प्रसिद्ध बोट हाउस क्लब के बार की सुधर रही है रंगत,1897 से अब तसल्ली से हो रहा काम ..
उत्तराखंड में नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध बोट हाउस क्लब के सुंदर बार में सदियों बाद इनदिनों रंगाई पुताई और पौलिश का काम चल रहा है । ठेकेदार ने बताया कि बार में ब्रिटिशकालीन रंग भरे जाएंगे । इस क्लब में कई सुपर हिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है जिसमें राजेश खन्ना की ‘कटी पतंग’, रितिक रौशन की ‘कोई मिल गया’, डीनो मौर्या की ‘बाज द बर्ड इन डेंजर’, वहीदा रहमान की शगुन, राजेश खन्ना की जाना, नसीरुद्दीन शाह की मासूम आदि प्रमुख हैं ।
नैनीताल में नैनीझील किनारे बने ब्रिटिशकालीन बोट हाउस क्लब के वुडन बार और कार्ड रूम में सदियों के बाद इनदिनों रंगाई और पॉलिश का काम चल रहा है । बोट हाउस क्लब के इतिहास पर अगर नजर डालें तो इसका अस्थाई निर्माण 1892 में किया गया था । यहां, 1880 के विनाशकारी भूस्खलन से पहले माँ नारायणी देवी का मंदिर था । इतिहासकारों के अनुसार, क्लब के निर्माण के बाद वर्ष 1897 में इसके मुख्य भवन का निर्माण हुआ था ।
उत्तर पश्चिम क्षेत्र की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद नैनीताल में बसाशत बढ़ती गई । झील की सुंदरता और साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं को देखते हुए ब्रिटिश शासकों ने क्लब में नैनीताल सेलिंग क्लब की आधारशिला रखी । ये भी मालूम पड़ा है कि इस क्लब का डिजाइन लिंगटन कंपनी ने किया था । क्लब की लोकप्रियता तभी से बढ़ती गई और अब ये देश के तीन सबसे बेहतरीन क्लबों में शुमार है ।
क्लब के नामी गिरामी वुडन बार मे पेंटिंग की देखरेख करने वाले उमेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे रंगाई पुताई और पॉलिश के काम को पूरा होने में अभी 5 से 6 दिन और लगेंगे । इसके पुराने पेंट को जलाकर निकाला जा रहा है । कई फिल्मों में शानदार दृश्य दिखाने वाले इस बार को रॉ रखा जाएगा, इसमें जहां पॉलिश था वहां पॉलिश कर उसकी चमक बरकरार रखी जाएगी । छत में पेंट कर ब्रिटिश काल जैसा ही एहसास कराया जाएगा । बार की खिड़कियां और दरवाजों को भी रिपेयर कर पॉलिश और पेंट लगाया जा रहा है । इसके अलावा क्लब के कार्ड रूम को भी सुंदर बनाया जा रहा है ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]