टैक्सी/मैक्सी वाले ध्यान दें : 24 से शुरू होगा स्पेशल वेरीफिकेशन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : जिला प्रशासन, नैनीताल द्वारा नैनीताल नगर में पर्यटन सीजन, सप्ताहांत एवं विशेष दिवसों के दौरान यातायात जाम, सड़क सुरक्षा और व्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके तहत ई-रिक्शा, टू-व्हीलर टैक्सी, टैक्सी और मैक्सी वाहनों के स्वामियों एवं चालकों का सत्यापन किया जाएगा।

सत्यापन प्रक्रिया का विवरण:

गठित समिति: जिला प्रशासन द्वारा एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निर्धारित करते हुए एक समिति गठित की गई है, जो वाहनों और चालकों की जांच करेगी।

पहले चरण का सत्यापन पूर्ण:

    टू-व्हीलर टैक्सी: 03 जुलाई 2017 से पूर्व के परमिट वाले वाहनों का सत्यापन 09 व 11 अप्रैल 2025 को किया जा चुका है।

    टैक्सी/मैक्सी: 03 जुलाई 2017 से पूर्व के परमिट वाले वाहनों का सत्यापन 15 से 17 और 19 अप्रैल 2025 को पूरा हो चुका है।

    आगामी सत्यापन तिथियाँ:

    टू-व्हीलर टैक्सी (03 जुलाई 2017 के बाद के परमिट):

    तिथियाँ: 21, 22 व 23 अप्रैल 2025

    टैक्सी/मैक्सी (03 जुलाई 2017 के बाद के परमिट):

    तिथियाँ: 24, 25, 26, 28, 29 व 30 अप्रैल 2025

    स्थान: रूसी बॉयपास स्थित पुलिस चौकी

    समय: प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक

    सत्यापन प्रक्रिया के निर्देश:

    पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सत्यापन होगा।

    वाहनों को चौकी पर कतारबद्ध तरीके से खड़ा किया जाएगा।

    प्रतिदिन केवल 250 वाहनों का सत्यापन किया जाएगा।

    वाहन स्वामियों/चालकों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे:

      वाहन के सभी वैध कागजात (RC, इंश्योरेंस, परमिट आदि)।

      पहचान प्रमाण के लिए दो आईडी प्रूफ (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।

      दो पासपोर्ट साइज फोटो

      अनुपालन न करने पर कार्रवाई:

      जो वाहन स्वामी/चालक निर्धारित तिथियों पर सत्यापन नहीं करवाते हैं, उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

      नोट: इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी टैक्सी/मैक्सी/टू-व्हीलर यूनियनों के अध्यक्ष/सचिवों को अपने सदस्यों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

      लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

      👉 Join our WhatsApp Group

      👉 Subscribe our YouTube Channel

      👉 Like our Facebook Page