सुशांत सिंह केस : फिर बढ़ सकती हैं,रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें..ड्रग्स मामले में दो शख्स बने गवाह.. जाने पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे साल भर होने जा रहा है और अभी तक उनके केस की जांच चल रही है। आए दिन सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ नया सामने आता है। पिछले दिनों एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद फिर सोमवार यानी 31 मई को सुशांत के घर पर काम करने वाले कुक और हाउस हेल्पर को भी समन भेजकर पूछताछ के पूछताछ की गई।

अब जानकारी आ रही है कि नीरज और केशव ड्रग से जुड़े मामले में गवाह बन गए हैं। दरअसल, एनसीबी ने केशव और नीरज सिंह को राजपूत की साथी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 35 लोगों के खिलाफ जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। अब एनसीबी अधिकारियों ने केशव और नीरज सिंह दोनों के बयान दर्ज किए हैं। मालूम हो कि दोनों बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय उनके बांद्रा स्थित घर में मौजूद चार लोगों में शामिल थे।

आपकों बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। अभिनेता के पिता ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने भी अपनी जांच शुरू की थी। पिछले एक साल में एनसीबी के मुंबई डिवीजन ने मामले के सिलसिले में 30 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page