सुप्रीम फैसला कल.. बनभूलपुरा में सुरक्षा कड़ी, हल्द्वानी में एंट्री से लेकर जीरो जोन प्लान..देखें

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। रेलवे बनभूलपुरा भूमि अतिक्रमण मामले में कल 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने की संभावना है। संभावित स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कई इलाकों में कल ज़ीरो जोन रहेगा और शहर में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा।

आज पुलिस ने पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया, ताकि फैसले के बाद किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने।

बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च — “फैसले का सम्मान करें”

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर आज बड़े स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
मार्च का नेतृत्व एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने किया। पुलिस फोर्स आधुनिक हथियारों, बॉडी प्रोटेक्टर और सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ मौजूद रही।

फ्लैग मार्च इन रूटों पर हुआ:
रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नं. 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड–छोटी रोड, लाइन नं. 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नं. 08, चोरगलिया रोड और थाना बनभूलपुरा क्षेत्र।

पुलिस ने लोगों से अपील की “माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो भी निर्णय आए, उसे शांतिपूर्वक स्वीकार करें। अफवाहों से बचें और कानून व्यवस्था बनाए रखें।”

पैरामिलिट्री को भी अलर्ट – पूरा क्षेत्र छावनी में बदलेगा

एसएसपी ने ITBP और CRPF अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की और पूरे फोर्स को तैयार स्थिति’ में रहने के निर्देश दिए।

पुलिस ने साफ कहा है कि

फैसले के बाद जरुरत पड़ने पर पूरा क्षेत्र छावनी में बदल दिया जाएगा

ड्रोन से लगातार निगरानी होगी

किसी भी तरह के उपद्रव, सरकारी कार्य में बाधा या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

2 दिसंबर का ट्रैफिक प्लान – सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक

कल पूरे दिन भारी वाहनों का जनपद नैनीताल में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
इसके अलावा हल्द्वानी शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए गए हैं।

पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन वैकल्पिक रूट से भेजे जाएंगे

नगला, चोरगलिया, किच्छा, सितारगंज, खटीमा के रास्तों से सीधे शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा

हल्द्वानी शहर में कई मुख्य चौराहों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

बनभूलपुरा में लगभग सभी रास्ते बंद रहेंगे—केवल जरूरी सेवाएँ ही अंदर जा सकेंगी

बनभूलपुरा में पूरी तरह ‘नो-एंट्री ज़ोन’

कल इन रूटों पर प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा

गौलापुल से ताज चौराहा
रेलवे स्टेशन तिराहा से बनभूलपुरा
मंगलपड़ाव – घास मंडी – बनभूलपुरा
तिकोनिया, प्रेम टॉकीज़, SDM कोर्ट से रोडवेज ईस्ट गेट – ताज चौराहा
इन्द्रानगर फाटक – मंडी गेट

सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग तीनपानी फ्लाईओवर से होकर जाना होगा।

नैनीताल पुलिस की अपील

“फैसले को शांति से स्वीकार करें। कोई अफ़वाह न फैलाएँ और प्रशासन का सहयोग करें।”

कल पूरे दिन सोशल मीडिया पर भी निगरानी कड़ी रहेगी।
प्रशासन ने कहा है। शहर की सुरक्षा और शांति सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *