रामनगर। रामनगर के बसई में स्थित रिनेंसा कालेज ऑफ होटल मैनेजमेंट में युवाओं को कैरिअर के क्षेत्र में सफलतापूर्वक सुरक्षित कदम बढ़ाने के लिए किये गये प्रयासों को छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत प्लेसमेन्ट के रूप में चरितार्थ होते हुए देखा जा सकता है।
होटल मैनेजमेन्ट डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के वर्ष 2023-24 (समर) बैच में अध्ययनरत् सभी विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठित हॉस्पिटैलिटी प्रतिष्ठानों में रोजगार और प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के विभिन्न विधाओं यथा कुकरी, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस आदि में स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने प्रोफेशनल ऐटिट्यूड और आत्मविश्वास के बल पर सभी नें अपने कैरियर ग्रोथ का प्रथम मुकाम हासिल कर लिया हैं।
माह दिसम्बर में चलाये गये प्लेसमेन्ट ड्राइव में लगभग 70 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेन्ट कराया गया, जिसमें रेडिसन रेड होटल नोएडा, द पार्क होटल जयपुर, द फर्न रेजिडेंसी होटल नोएडा, एकॉर होटल गुजरात, विजन महल होटल जबलपुर, रेडिसन रेड होटल छत्तीसगढ़ जैसे प्रष्ठिानों में इन कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव के द्वारा रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराये गये।
कॉलेज के निदेशक कुणाल मदान ने विद्यार्थियों की सफलता को उनके लगन और अनुशासन का परिणाम बताया साथ ही प्रशिक्षकों के परिश्रम की भी प्रशंसा की। उन्होने सफल होने वाले सभी छात्रों व अभिभावको शुभकामनाएँ प्रेषित की।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक आलोक गुसाईं ने बताया कि प्लसेमेन्ट ड्राइव के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी छात्र-छात्राओं कों स्तरीय प्रतिष्ठानों में सीखने और कार्य करने के अवसर प्राप्त हो सके जिससे वे अपने अनुभव को भविष्य में आने वाले अवसरो को साकार करने के लिए इस्तेमाल कर सके।
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर एक श्रेष्ठ उदाहरण है जहाँ रोजगर हेतु नौकरी व उद्यमिता के अवसरों को प्रयोग करते हुए कैरियर की ऊचाई तक पहुँचा जा सकता है। उन्होने दोहराया कि रिनेसां कॉलेज यथोचित शुल्क लेकर के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक् प्रशिक्षण देने और उनके भविष्य की राह सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]