छात्रसंघ चुनाव कल: हल्द्वानी में ट्रैफिक बदला रहेगा,जानिए कहां-कहां रहेगी रोक..


हल्द्वानी में कल यानी 27 सितम्बर को एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मतदान और मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था भी लागू कर दी है। यह प्लान सुबह 9 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
एमबीपीजी कॉलेज: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला
एमबीपीजी कॉलेज में कुल 11 पदों के लिए 63 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से 58 वैध पाए गए। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कमल बोरा, एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी और निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अरशद के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि विज्ञान और कला संकाय के कुछ नामांकन अवैध करार दिए गए हैं। वहीं, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर ज्योति दानू, सचिव पद पर गौरव तिवारी, सांस्कृतिक सचिव पद पर जतिन तिवारी और संयुक्त सचिव पद पर मनोज बिष्ट का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है।
डीएसबी कॉलेज: सभी 18 नामांकन वैध, कोई नाम वापसी नहीं
नैनीताल स्थित डीएसबी कॉलेज में भी सभी 18 नामांकन वैध पाए गए हैं। किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने छात्रों से पहचान पत्र लाने और बाहरी व्यक्तियों को कॉलेज परिसर में प्रवेश न देने की अपील की है। कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान: जानिए कहां-कहां रहेगी रोक
नैनीताल रोड में छात्रसंघ चुनाव और मतगणना के दौरान सभी मालवाहक और गैर-जरूरी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
ये वाहन बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।
काठगोदाम-तिकोनिया रूट
तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन भोटियापड़ाव चौकी के सामने से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से गुजरेंगे।
काठगोदाम से आने वाले वाहन सीधे अपनी लेन में चलते रहेंगे।
आवश्यकता पड़ने पर नैनीताल रोड से शहर आने वाले वाहनों को कॉल्टेक्स/हाइडिल तिराहा या आवास विकास तिराहा से डायवर्ट कर पंचक्की या ठंडी सड़क के रास्ते भेजा जाएगा।
रोडवेज/निजी बसें
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बसें तिकोनिया से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन तक जा सकेंगी।
शहर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें भोटियापड़ाव से महारानी होटल तिराहा होते हुए नैनीताल रोड से आगे बढ़ेंगी।
महिला डिग्री कॉलेज रूट
अटल रोड से कुल्यालपुरा की ओर जाने वाले वाहन कलावती चौराहा से नगर निगम रोड व नहर कवरिंग रोड होते हुए पानी की टंकी से पनचक्की की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
दोनहरिया तिराहा / पानी की टंकी / तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
एमबीपीजी कॉलेज
अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारों के वाहन एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
छात्र मतदाता अपने निजी वाहन ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।
महिला डिग्री कॉलेज:
चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन कॉलेज के बायीं ओर रोड के किनारे पार्क किए जाएंगे।
जीरो जोन और बैरियर ड्यूटी
वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा
डिग्री कॉलेज के सामने भोटियापड़ाव चौकी से महारानी होटल तिराहा तक मुख्य मार्ग का बायां हिस्सा।
डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा और सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल तक।
अटल रोड (कलावती तिराहा) से कुल्यालपुरा चौराहा तक सभी दुपहिया/चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
केवल चुनाव से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को ही प्रवेश मिलेगा।
चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। डीएसबी कॉलेज में प्रशासन, कॉलेज प्रबंधन और छात्रसंघ प्रत्याशियों के बीच बैठक आयोजित कर शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com