हल्द्वानी – फरार मामले में सख्त एक्शन_सब इंस्पेक्टर समेत तीन पर गाज.. सस्पेंड
एसएसपी नैनीताल ने की सख्त कार्रवाई: हिरासत मामले में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीना ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए लापरवाही के प्रति शून्य सहनशीलता दिखाई है, जिसके चलते ड्यूटी में गंभीर चूक के लिए एक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह घटना मुखानी थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक संदिग्ध पुलिस हिरासत से भागने में सफल रहा। बड़ी लापरवाही के कारण भागने के बाद एसएसपी मीना ने तत्काल और सख्त कार्रवाई की। नतीजतन, आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मोनेश कुमार उप्रेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसएसपी मीना ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्रवाई सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एक कड़ा संदेश देती है: लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मियों से अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने और पूरी लगन से काम करने का आग्रह किया। एसएसपी ने आगे चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]