“ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म” शुरू, पुलिस ने खुलेआम जाम छलकने वाले शौकीनों को ऐसे सिखाया सबक, देखिये(Video)

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : शाम होते ही पब्लिक प्लेस में खुलेआम शराब पीने पिलाने वालों का पुलिस ने ऑपरेशन करना शुरू कर दिया है जी हां यदि किसी को इस तरह का शौक है तो वो आज ही ये तरीका त्याग दें वरना भुगतना पड़ेगा दंड क्योकि अब आयेगी नैनीताल पुलिस के “ऑपरेशन इवनिंग स्टाँर्म” से हुडदंगियो की शामत ,सायंकालीन पुलिस चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वाले 55 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।



पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा इवनिंग स्टाँर्म अभियान के तहत सायंकालीन पुलिस चेकिंग के माध्यम से होटल/ठेला एवम रेहडी इत्यादि सार्वजनिक स्थानो मैं शराब पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना/चौकी पुलिस द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत आज शहर के होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों मैं शराब पीने/पिलाने वाले कुल-55 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही कर उन्हे 12000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। तथा सभी होटल,ढाबा,ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा चालकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर पुनः कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *