टॉप कप्तानों में शामिल युवा IPS_SSP मीणा और कमांडेंट प्रीति प्रियदर्शनी को मिली पदोन्नति
उत्तराखण्ड पुलिस सेवा में उत्कृष्टता की मिसाल पेश करने वाले SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा और 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की कमांडेंट प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिलने पर आईजी कुमायूं डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने कंधे पर सितारे और कॉलर बैंड लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
दोनों अधिकारियों की सिविल सेवा में 2012 में चयन के बाद से उत्तराखण्ड में बेहतरीन सेवाएं जारी हैं।
SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने अपनी कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए, नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और युवाओं को नशे के जाल से बचाया। उनके नेतृत्व में कई पुलिस और सैन्य मिशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं, जिनमें 2018 में लेह लद्दाख में चाइना-इंडिया बॉर्डर पर आईटीबीपी के साथ पुलिस सेल्यूट, केदारनाथ यात्रा सुरक्षा और कैलास मानसरोवर यात्रा के लाइजनिंग अधिकारी के रूप में योगदान शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, प्रीति प्रियदर्शिनी ने जनपद चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में एसपी और नैनीताल में एसएसपी रहते हुए उत्कृष्ट कार्य किया। वर्तमान में 31वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट के रूप में कार्यरत, उन्हें 2017 में ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न’ और 2022 में ‘उत्कृष्ट सेवा पदक’ से नवाजा जा चुका है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आईपीएस, कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी प्रीति प्रियदर्शिनी आईपीएस, का वर्ष 2012 में सिविल सेवा में चयन होने के उपरांत उत्तराखण्ड कैडर आवंटित हुआ, तथा वर्तमान में दोनों अधिकारी उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे है
IPS मीणा पूर्व में एएसपी देहरादून,एएसपी हरिद्वार, एसपी रूद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी आर हल्द्वानी, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी और एसपी विजिलेंस हल्द्वानी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वर्तमान में नैनीताल जनपद की कमान सम्भालते हुए युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु लगातार नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुचाने का काम कर रहे हैं। अपने सेवा काल के दौरान, SSP NAINITAL मीणा ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
● 2018 में लेह लद्दाख में चाइना इंडिया बॉर्डर पर आईटीबीपी के साथ पुलिस सेल्यूट के लिए भी जा चुके हैं।
● जनपद रुद्रप्रयाग में रहते हुए केदारनाथ यात्रा / मा0 प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लेकर सर्वाधिक भ्रमण कार्यक्रमों को सकुशल संपादित कराया गया।
● 2019 में वे कैलास मानसरोवर यात्रा के लाइजनिंग ऑफिसर भी रहे।
● इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना के साथ साहसिक अभ्यास में 5000 फीट की ऊंचाई से 5 पैरा जम्प लगाकर वे उत्तराखण्ड के पहले आईपीएस अधिकारी बने, जिन्होंने पैरा जम्पर का खिताब हासिल किया।
● पीएम सिक्योरिटी कोर्स भी इनके द्वारा किया गया है।
●इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सुशासन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
IPS प्रीति प्रियदर्शिनी ने जनपद चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के एसपी और नैनीताल के एसएसपी के तौर पर उत्कृष्ट कार्य किया। इसके अलावा, एसपी विजिलेंस और एसपी इंटेलिजेंस के रूप में भी उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।
वर्तमान में वे 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।
प्रारंभ से ही समर्पण और कार्य में उत्कृष्टता के दृष्टिगत प्रीति प्रियदर्शनी को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2017 में ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न’ और वर्ष 2022 में मा0 राज्यपाल महोदय द्वारा ‘उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है तथा वर्ष 2021 में एसएसपी नैनीताल के पद पर रहते हुए वे देश के टॉप 50 कप्तानों में शुमार हो चुकी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]