“रैंक नहीं, सोच और जज़्बा बनाता है कैरेक्टर” SSP मीणा का विदाई संदेश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने सोमवार को आईपीएस अधिकारी प्रहलाद नारायण मीणा पूर्व एसएसपी नैनीताल को भावभीनी विदाई दी। गृह विभाग की ओर से एसएसपी नैनीताल के पद से कार्यमुक्त किए जाने के बाद अब उन्हें पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्यक्रम में नैनीताल पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों ने एसएसपी मीणा को मोमेंटो भेंट कर उनके सराहनीय नेतृत्व, सरल स्वभाव और प्रेरणादायक कार्यशैली के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यकाल में हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां

अपने कार्यकाल के दौरान श्री मीणा ने पुलिस प्रशासन को नशे के खिलाफ सख्त अभियान के रूप में संगठित किया।

1130 नशा तस्करों की गिरफ्तारी

23 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध नशे का पर्दाफाश

बनभूलपुरा हिंसा के दौरान 100 दंगाइयों की गिरफ्तारी और कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण

इसके अलावा नकली नोट गिरोह, अवैध कसीनो, और बैंकों को धोखा देने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ किया गया। प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को भी 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया।

चुनाव, त्योहार और वीवीआईपी सुरक्षा में भी बेमिसाल प्रबंधन

मीणा के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024, नगर निकाय चुनाव और 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा। गृह मंत्री और उपराष्ट्रपति जैसे वीवीआईपी दौरे भी बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए गए।

जनहित और नवाचार के लिए पहचाना गया कार्यकाल

जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए अनेक सेमिनार, जनजागृति अभियान और “ऑपरेशन रोमियो” जैसे विशेष अभियान चलाए गए।

हल्द्वानी और नैनीताल में कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना कर पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी निगरानी से जोड़ा गया।
पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के लिए मेडिकल कैम्प और मेंटल हेल्थ सेमिनार भी आयोजित किए गए।

“रैंक नहीं, सोच और जज़्बा बनाता है पुलिस वाले का कैरेक्टर”

विदाई समारोह में संबोधित करते हुए एसएसपी मीणा ने कहा “एक पुलिस अधिकारी का कैरेक्टर उसकी रैंक से नहीं बल्कि उसकी सोच और उसके जज़्बे से बनता है। जिस पद पर हैं, उस पर केंद्रित होकर ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करें। नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रखें और ड्रग-फ्री देवभूमि बनाने में अपना योगदान दें।”

उन्होंने नैनीताल की जनता, मीडिया और अपनी पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में एक “बेहतर टीम वर्क” मिला, जिसने हर चुनौती को अवसर में बदला।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को भी दी विदाई

कार्यक्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को भी नैनीताल पुलिस परिवार ने विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार समेत सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *