कैची धाम मेला सकुशल सम्पन्न एवं यातायात व्यवस्था सुगम होने पर SSP NAINITAL ने पूरी टीम के साथ आमजनमानस, पत्रकार बन्धुओं सहित श्रद्वालुओं का जताया आभार
कैची धाम में आयोजित मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। यातायात व्यवस्था सुगम और सरल रही। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा पुलिस टीम/प्रशासन टीम द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी करने के साथ ही सभी सम्मानित आमजनमानस एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा किये सहयोग हेतु अभार प्रकट किया है।
इसके अतिरिक्त देश के कोने-कोने से आये *सभी श्रृद्वाओं द्वारा अपने धैर्य का परिचय देते हुए सहयोग किये जाने पर धन्यवाद दिया गया।
हरबंस सिह अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात, प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली, भूपेन्द्र सिंह भण्डारी क्षेत्राधिकारी रामनगर, संजय गब्र्याल क्षेत्राधिकारी यातायात एवं डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली जनपद के सभी अधि0/कर्म0 एवं बाहरी जनपदों से आये सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा पूर्ण मनोयोग और कर्तव्यनिष्ठता से ड्यूटी निभाई, *जिससे मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
व्यवस्थाओं से श्रद्धालु बहुत खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस प्रशासन की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से प्रशंसा की।
सुरक्षा और सुविधाओं की बेहतरीन व्यवस्था से मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]