SSP मीणा ने जवानों के साथ ख़ास अंदाज़ में मनाया होली का त्योहार_Video

ख़बर शेयर करें

होली के पावन पर्व पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एक अनूठी पहल करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने जवानों को रंग लगाकर, गले मिलकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह कदम न केवल पुलिस विभाग में एकता और प्रेम का संदेश लेकर आया, बल्कि जवानों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हुआ।

एसएसपी मीणा ने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर हाल में अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें और समाज के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें।” उन्होंने पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “आपकी मेहनत से ही समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहती है।”

इस दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। ड्यूटी के बाद सभी ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया।

एसएसपी मीणा ने अपने आवास पर भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होली खेली और सभी को सुख, समृद्धि और खुशहाली की शुभकामनाएं दीं।

शॉर्ट टैगलाइन:
हल्द्वानी में SSP प्रहलाद मीणा ने पुलिस जवानों के साथ मनाया होली उत्सव, ड्यूटी में रंग और खुशी का अनूठा संगम!

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page