SSP ने इस पुलिसकर्मी को किया सस्पेन्ड, अभियुक्त को काशीपुर से हल्द्वानी जेल लाते समय किया ये काम..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा अभियुक्त को काशीपुर से हल्द्वानी जेल लाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एसएसपी उधम सिंह नगर ने उक्त पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार


उधम सिंह नगर-दिनांक 17 अगस्त 2022 को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें कोतवाली काशीपुर में तैनात कानि0 नरेन्द्र मेहता द्वारा दिनाँक 13 अगस्त 2022 को एक अभियुक्त को मा0 न्यायालय काशीपुर से हल्द्वानी जेल ले जाते वक्त अभियुक्त के साथ आपत्तिजनक फ़ोटो एवं वीडियो बनाए गए व उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई।

जिस पर एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा उक्त वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया व कानि नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

उक्त प्रकरण की जांच द्वारा सीओ काशीपुर को सौंपी गई है। उक्त कानि0 की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है यदि अनियमितता पाई जाती है तो उक्त कानि के विरुद्ध अन्य कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page