नशे की मस्ती में मौत से खेल: उफनती सॉन्ग नदी में उतारी थार_ खतरनाक लापरवाही का वायरल Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड इन दिनों भारी बरसात के दौर से गुजर रहा है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य का हर जिला किसी न किसी रूप में बारिश की मार झेल रहा है। कहीं भूस्खलन तो कहीं नदियों का रौद्र रूप। इसी संवेदनशील दौर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो न केवल लापरवाही है, बल्कि प्रशासन और समाज दोनों के लिए एक गहरी चेतावनी भी है।

देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता क्षेत्र में कुछ युवकों ने भारी बारिश और सॉन्ग नदी के उफान को नज़रअंदाज़ करते हुए, शराब के नशे में ऐसी खतरनाक स्टंटबाजी की, जो जानलेवा साबित हो सकती थी। युवकों ने एक महंगी थार SUV को उफनती सॉन्ग नदी में उतार दिया, शायद यह सोचकर कि कुछ रोमांच मिलेगा या सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटेंगे। लेकिन मस्ती कब बेवकूफी में बदल गई, उन्हें भी एहसास नहीं हुआ।

तेज़ बहाव में गाड़ी फंस गई और फिर देखते ही देखते पूरी तरह पानी में समा गई। गनीमत यह रही कि सभी युवक समय रहते गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहे, वरना यह घटना एक दर्दनाक हादसे में बदल सकती थी।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं और उनकी हरकतों से साफ झलकता है कि उन्हें न तो अपनी जान की परवाह थी और न ही प्रशासन की चेतावनियों की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे नदी के तेज बहाव को हल्के में लिया गया।

मौसम विभाग पहले ही पूरे राज्य के लिए अलर्ट जारी कर चुका है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे नदियों, झीलों और जलप्रवाह क्षेत्रों के पास न जाएं, पिकनिक से बचें और मौसम की गंभीरता को समझें।

लेकिन बावजूद इसके, ऐसे कुछ लोग जानबूझकर खतरा मोल ले रहे हैं। यह न सिर्फ खुद के लिए खतरनाक है, बल्कि रेस्क्यू ऑपरेशनों में लगे कर्मियों की जान को भी खतरे में डाल सकता है।

ऐसी घटनाएं सिर्फ लापरवाही नहीं हैं, ये आपराधिक लापरवाही की श्रेणी में आती हैं। सार्वजनिक चेतावनियों की अनदेखी करना, नशे में वाहन चलाना, और जानबूझकर खतरे वाले हालात उत्पन्न करना। इन सभी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। न केवल चालान या चेतावनी बल्कि FIR और न्यायिक दंड तक की आवश्यकता है, ताकि अन्य लोग सबक लें और भविष्य में ऐसी हरकतों से बचें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *