हरीद्वार। बेटा अंकिता हत्याकांड का आरोपी तो अब पिता पर लग रहे कुकर्म के आरोप ।
पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य 25 साल के युवा से करता था अश्लील हरकते.शरीर की मालिश करवाने के नाम पर बनाता था अपराकृतिक यौन सबंधो का दवाब.
अब युवक ने न्यायालय का लिया सहारा. जहाँ से हुए मामले की जाँच के आदेश.पुलकित आर्य के पिता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उसी के ड्राइवर ने कुकर्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. बेटा पुलकित आर्य अंकिता हत्याकांड के आरोप में जेल की हवा खा रहा है वहीं अब विनोद आर्य पर 25 साल के युवा ने कुकर्म करने के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला हरिद्वार जिले से हैं जहाँ रोहन कांबोज पुत्र अजय कांबोज उम्र- 25 साल.निवासी शिव कॉलोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर का रहने वाला है। जिसने ओ0 एल0 एक्स0 वेबसाइट पर पढा कि डॉ विनोद आर्य जोकि उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रह चुका है और अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य का पिता है. उनको ड्राइवर की जरूरत है. जिसके बाद रोहन ने डॉ विनोद आर्य से संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने रोहन को 10,000 रूपये सैलरी पर ड्राइवर रख लिया ।
ड्राइवर रोहन ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि डॉ विनोद आर्य द्वारा उसे ज्वालापुर आर्य नगर में रहने के लिए कमरा दे दिया गया। ड्राइवर रोहन ने बताया कि विनोद आर्य रात के समय उसको अपने पास बुलाता था और अपने शरीर की मालिश करने, मसाज करने और पैर दबाने के लिए कहता था वहीं अश्लील हरकतें भी करता था। कुछ दिन पहले ही रात को 10:30 बजे डॉक्टर विनोद आर्य ने उसे मालिश और मसाज़ करने के लिए बुलाया. और मसाज के दौरान डॉ विनोद आर्य ने उसके साथ अप्राकृतिक संभोग करने का प्रयास किया जिसके बाद युवक डरकर अपने घर छुटमलपुर चला गया।
इसी बीच जैसे ही वो मोटरसाइकिल से घर का सामान लेने बाजार गया था तो बाजार में अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोगो में से एक ने कहा कि यही रोहन कांबोज है और उसके बाद उन्होंने गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मारी जिससे रोहन नीचे गिर गया और उसका सिर फट गया और हाथ टूट गया. रोहन को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया इस घटना की तहरीर थाना फतेहपुर में थाने को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि मुझे शक है कि मेरा एक्सीडेंट डॉ विनोद आर्य पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड ज्वालापुर वालों ने कराया है और मुझे आगे भी विनोद आर्य से अपनी जान का खतरा है. ज़ब कोई कार्यवाही नही हुई तो युवक ने न्यायालय की शरण ले ली जिसके बाद न्यायलय ने इस मामले में ज्वालापुर पुलिस को जाँच के आदेश दे दिए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]