नैनीताल की मालरोड पर हिम फुहार से पर्यटकों के खिले चेहरे_तापमान धड़ाम..देखिये Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल की मॉल रोड समेत उच्च पर्वतीय श्रृंखला में आज दोपहर से ही बर्फबारी के साथ हल्की ओलावृष्टि शुरू हो गई है। बर्फबारी से खुश पर्यटकों ने इसका खूब आनंद लिया और दृश्यों को कैमरे में उतारकर यादगार बनाया।


नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिल रही है। रविवार रात से मौसम ने करवट ली और बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया। इससे मौसम का तापमान धड़ाम हो गया और देखते ही देखते ओलावृष्टि और हिमकण गिरने शुरू हो गई।

पहले, सबसे ऊंची नयना पीक, किलबरी, हिमालय दर्शन और फिर धीरे धीरे मॉल रोड समेत पूरे नैनीताल शहर में बर्फबारी शुरू हो गई। इस दौरान, नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने अपनी खुशी का इज़हार किया।

उन्होंने बर्फबारी में खड़े होकर खूब फ़ोटो खिंचवाए और कुछ पर्यटकों ने तो रील बनानी शुरू कर दी। ठंड मौसम में पर्यटकों को खूब ठंड लगी, जिसे उन्होंने गर्म कपड़े पहनकर दूर भगाया। ओलावृष्टि और हिमकण के कारण स्थानीय लोगों को भी रोजमर्रा के काम करने में परेशानियां हुई। जहाँ पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया वहीं पर्यटन से जुड़े लोगों को इससे आथिक मदद मिली है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page