उत्तराखंड : सचिवालय में IAS अधिकारी को धमकाने के संगीन आरोप_मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – देहरादून : सचिवालय में वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज करवाई है कि सचिव आवास स्थित विश्वकर्मा भवन कार्यालय में बॉबी पंवार और उनके दो साथियों ने सचिव महोदय और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि इन लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सचिव और उनके स्टाफ को धमकी दी और जान से मारने की धमकी दी।

कपिल कुमार के मुताबिक, इन व्यक्तियों ने सरकारी कार्य में बाधा भी डाली। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने अपराध संख्या 475/24 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

मीडिया सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड शासन के सचिवालय में बुधवार की शाम एक गंभीर घटना हुई है। जिसमें सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी, मीनाक्षी सुन्दरम के साथ दुर्व्यवहार किया गया। यह घटना लगभग 06:25 बजे की है जब सचिव मीनाक्षी सुन्दरम के कक्ष संख्या 201, विश्वकर्मा भवन में बॉबी पंवार नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ उनसे मिलने पहुंचा।

सुन्दरम द्वारा बुलाए जाने पर बॉबी पंवार सचिव के कक्ष में प्रवेश कर गया, जिसके बाद उसने सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया। सचिवालय सूत्रों के अनुसार, पंवार ने सचिव सुन्दरम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें डराने-धमकाने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। इस दुर्व्यवहार को रोकने के लिए सचिव द्वारा वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाया गया, लेकिन पंवार ने उनके साथ भी हाथापाई और धक्का-मुक्की की। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पंवार ने उन्हें सचिवालय से बाहर देख लेने की भी धमकी दी, जिससे अधिकारियों को अपनी जान-माल की सुरक्षा का भय उत्पन्न हुआ है।

इस घटना के बाद सचिवालय के अधिकारियों में काफी आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। कपिल कुमार और अनूप डंगवाल द्वारा घटना की सूचना लिखित रूप में दी गई है जिसमें बताया गया कि यदि भविष्य में मीनाक्षी सुन्दरम अथवा अन्य किसी कर्मचारी के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए बॉबी पवार पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page