हॉरर मर्डर : कातिल पत्नी ने प्रेमी संग किए पति के 15 टुकड़े,सीमेंट में दफनाया..


रिश्तों को तार तार कर देने वाला एक ऐसा सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी और उसके शव के 15 टुकड़े करके सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया। यह घटना इंदिरा नगर इलाके की है, जहां घर से आने वाली दुर्गंध के बाद इस भयावह वारदात का खुलासा हुआ।

पीड़ित की पहचान 29 वर्षीय सौरभ राजपूत के रूप में हुई है, जो मर्चेंट नेवी में काम करते थे। आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ को नींद की गोली देकर बेहोश किया और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव के 15 टुकड़े करके उसे एक ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को घर से तेज दुर्गंध आने लगी। पुलिस ने जांच शुरू की और मुस्कान व साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि सौरभ का शव ड्रम में छिपा हुआ है। पुलिस ने छैनी, हथौड़ी और ड्रिल मशीन की मदद से सीमेंट तोड़कर शव के टुकड़े बरामद किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रेम और धोखे की कहानी
सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था। सौरभ ने मुस्कान के लिए अपनी मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी। हालांकि, शादी के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। 2019 में मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन इसी दौरान उसकी नजदीकियां सौरभ के दोस्त साहिल से बढ़ गईं।
जब सौरभ को इस बात का पता चला, तो पति-पत्नी के बीच तलाक तक की नौबत आ गई। हालांकि, सौरभ ने बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझौता कर लिया और 2023 में दोबारा नौकरी करने विदेश चला गया।
24 फरवरी को सौरभ अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आया था। इसी दौरान मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या की साजिश रची। हत्या के बाद मुस्कान ने लोगों को बताया कि सौरभ हिल स्टेशन घूमने गया है। इस बात को सच साबित करने के लिए दोनों ने सौरभ का फोन लेकर हिमाचल प्रदेश के कौसानी जाकर वहां की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।
पुलिस की कार्रवाई
सौरभ के परिजनों को शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मुस्कान और साहिल से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने ड्रम से शव के टुकड़े बरामद किए और मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया।
इस घटना ने इंदिरा नगर इलाके में सनसनी फैला दी है। सौरभ के परिजन और पड़ोसी इस बर्बर हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस अब मुस्कान और साहिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान दोनों नशे का इंजेक्शन लेते थे. साहिल को लेकर भी शक जताया जा रहा है कि वह कहीं तंत्र-मंत्र तो नहीं करता था।

मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल के कमरे की तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि वह किस तरह की मानसिकता का था. उसके कमरे के एक कोने में बीयर और शराब की बोतलें पड़ी हैं, जिससे पता चलता है कि वह नशे का आदी थी. दीवार पर शिव भगवान की तस्वीर है. इसी के साथ दीवार पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीर भी दिख रही है. चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है. साहिल जिस किराए के कमरे में रहता है, वहां की दीवारों पर सिगरेट गांजे की तस्वीरें भी हैं. इस कमरे में तीन लड़के किराये पर रहते थे. पुलिस ने कमरे को बंद कर दिया है।

इस मामले को लेकर एसपी सिटी मेरठ ने बताया कि मर्डर की सारी प्लानिंग मुस्कान की थी. मुस्कान ने कुछ स्नैप चैट पर फेक आईडी बना रखी थी और अपने प्रेमी साहिल को कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थीं और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा. साहिल इस तरह की बातों में विश्वास करता था।

इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा कि पूजा करने के बाद जहां पूजा का सामान दबाया जा सके. वो प्लान कर रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाढ़ा जा सके. जब उसे पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी और फिर मर्डर किया।
मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने ही बेटी को पुलिस के हवाले किया है. सौरभ अच्छा लड़का था, हमारी बेटी की खराब थी. मुस्कान की मां और पिता ने कहा कि मेरी लड़की ने मुझे बताया कि मैंने सौरभ की हत्या की है तो हमने तुरंत पुलिस को बुलाकर अपनी लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया।
उन्होंने ये भी बताया कि सौरभ मेरी बेटी से बहुत प्यार करता था. साहिल खुद नशा करता है और उसी ने मेरी बेटी को भी नशा सिखाया. मेरी बेटी भी नशे का इंजेक्शन लगाती थी और गांजा पीती थी. साहिल ने बेटी से कहा कि सौरभ आ गया है, अब हम नशा नहीं कर पाएंगे इसलिए सौरभ की हत्या की. सौरभ अच्छा लड़का था, बस वो मेरी बेटी से प्यार करता था और उसने मेरी बेटी से लव मैरिज की थी. सौरभ की 6 साल की बेटी अब हमारे साथ है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com