अल्मोड़ा के प्रदीप – तुम्हारे जज़्बे और जुनून को सलाम, वीडियो बच्चों को ज़रूर दिखाएं..क्यों है ख़ास

ख़बर शेयर करें

ज़िंदगी में कामयाब होने के लिये हौसला और जुनून बेहद ज़रूरी है क्योंकि जब मन कुछ कर दिखाने की ललक , कॉन्फिडेंट होता है तो वो शख्स हर मुसीबत को पार कर मंज़िल ज़रूर पाता है हौसला हमारी ताकत को बढ़ाता है और हमारे अपने सबसे ऊंचे मक़ाम को हासिल करने के लिये प्रेरित करता है

आज आपको अपने उत्तराखंड के ऐसे युवा की दास्तान दिखा रहे हैं कि आप भी कहेंगे ये है पहाड़ की जवानी, जो ठान ले तो लाख मुश्किलें आयें तो क्या हुआ मंज़िल को क़दमों पर झुका कर ही दम लेंगे।
नोएडा की एक फैक्ट्री में कार्य करने वाला अल्मोड़ा निवासी 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा का आर्मी में जाने का सपना है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दिनभर फैक्टरी में काम करके रात को फैक्ट्री से घर तक 10 किलोमीटर दौड़ता है फिर कमरे पर पहुँचकर खाना बनाता है।
प्रदीप मेहरा का यह वीडियो काफी है यह साबित करने में कि मां भारती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में पहाड़ सबसे आगे क्यों रहता है! क्यों पहाड़ के युवाओ का पहला सपना फौज की वर्दी पहनना है! इस छोटे से उत्तराखंड ने देश की सुरक्षा से जुड़े हर सर्वोच्च पद पर अपना बेटा दिया।
संदेश देता ये वीडियो अपने बच्चों को ज़रूर दिखाएं –

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page