रुपेन्द्र नागर ने हल्द्वानी मेयर पद के लिए कराया नामांकन_जनता से किया बड़ा वादा..
आज नगर निगम हल्द्वानी के निर्वाचन कार्यालय में रुपेन्द्र नागर ने अपने समर्थकों के साथ महापौर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने हल्द्वानी शहर के चोमुखी विकास का वादा किया और कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
रुपेन्द्र नागर ने जनता से वादा किया कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 24 घंटे, 7 दिन जनसेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा, प्रत्येक वार्ड में जन समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित करेंगे। नागर ने यह भी कहा कि वह हल्दवानी का समग्र विकास करेंगे और इसे देश-विदेश में एक पहचान दिलवाएंगे।
नामांकन में प्रमुख रूप से गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार अमनदीप सिंह टिंकू, सरदार गुरुवचन सिंह, सरदार जसवीर सिंह, ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल शर्मा, पूर्व पार्षद महेन्द्र नागर, समाजसेवी मनोज डालाकोटि, ऋषभ तिवारी, संजय राजोर, प्रदीप पाठक, सरजू प्रसाद पांडे, अजय चौबे, प्रमोद आर्य, अभिषेक कश्यप, अशोक मुलानी, अभिषेक पांडे, त्रिलोक सिंह, सुनील गुप्ता, पुरन सागर, सूरज लम्बा, आर के सिंह, राजू गुप्ता, राजीव साहू सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]