तमंचों के सहारे लूट का ये फुटेज वायरल,बदमाश अभी भी फरार..

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में बीते दिनों जन सेवा केंद्र पर हुई लूट के मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। देहरादून के रायपुर क्षेत्र में जन सेवा केंद्र पर हुई लूट की घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सन्न कर दिया है। होली से तीन दिन पहले, 11 मार्च को हुई इस घटना में तीन बदमाशों ने महज 50 सेकंड में जन सेवा केंद्र के संचालक अरुण पाल से दो लाख रुपये लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाशों ने हथियारों के बल पर संचालक को डराया और पैसे लूटकर भाग निकले।
घटना के दौरान, एक महिला कुछ मिनट पहले ही जन सेवा केंद्र पर पहुंची थी। इसके बाद करीब 3.57 बजे एक युवक बिना मास्क लगाए वहां पहुंचा और अपना मोबाइल संचालक को दिखाने लगा। इसी बीच, दो अन्य बदमाश मास्क लगाकर वहां पहुंचे और उन्होंने बंदूक दिखाकर संचालक को डरा दिया।
एक बदमाश ने शटर बंद करना शुरू कर दिया, जबकि दूसरा काउंटर के ऊपर से कूदकर गल्ले तक पहुंचा और वहां से रुपये उठा लिए। संचालक अरुण पाल ने कुर्सी बदमाशों की तरफ फेंकी बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन शटर आधा बंद होने के कारण वे बाहर निकलने में असफल रहे। इस दौरान बदमाश स्कूटर से संचालक को टक्कर मारकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com