उत्तराखंड में बड़ा हादसा_ मलबे में दबे मजदूर,5 शव बरामद,रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जनपद हरिद्वार में मंगलवार की बड़ा हादसा हो गया है रुड़की क्षेत्र के मंगलौर में एक ईंट भट्टे में काम करने वाले कई मजदूर उस वक्त ईंटों के नीचे दब गए. जब वह इन ईंटों को ईंट बनाने वाली चिमनी के अंदर डाल रहे थे. तभी अचानक यह ईंटो का पहाड़ी इनके ऊपर जा गिरी. जिसके नीचे एक दर्जन के करीब मजदूर दब गए जिनमें से पांच लोगों की मौत की सूचना सामने आई है।

रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए।

खबर लिखे जाने तक मिल रही जानकारी के मुताबिक जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे।

अपडेट…

सुबह-सुबह हुए इस हादसे उत्तराखंड दहला हुआ है. रुड़की में ईंट भट्टे में हुए इस हादसे से इलाके में शोक की लहर देखी जा रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके से मालवे को हटाने का काम किया जा रहा है. एसडीएम विजय नाथ शुक्ला का कहना है की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जल्द ही हम लोग इस सारे मालवे को हटाकर यह पता कर लेंगे की अंदर कितने लोग दबे थे और कितने नहीं फिलहाल 6 लोगों के मौत की पुष्टि प्रशासन के द्वारा की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page