उत्तराखंड में इस IPS की वापसी_DGP की नियुक्ति पर मंथन तेज़..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अतिरिक्त महानिदेशक दीपम सेठ को उनके मौजूदा पद से हटाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें उत्तराखंड के लिए तात्कालिक प्रभाव से रिलीव कर दिया है। यह आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय के उपसचिव संजीव कुमार द्वारा 23 नवंबर 2024 को जारी किया गया। दीपम सेठ, जो 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, अब अपने मूल कैडर उत्तराखंड लौट रहे हैं, जिससे राज्य में पुलिस प्रमुख की नियुक्ति को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।

हालांकि, फिलहाल उत्तराखंड के डीजीपी का कार्यभार यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार संभाल रहे हैं। अभिनव कुमार को 30 नवंबर 2023 को राज्य के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर नियुक्त किया गया था। उत्तराखंड में राज्य गठन से पहले से ही सेवाएं दे रहे अभिनव कुमार, सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाते हैं और उनकी कार्यशैली को लेकर काफी सराहना भी प्राप्त है।

दीपम सेठ के उत्तराखंड लौटने के बाद राज्य में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज हो गई है। राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम धामी, जो अभिनव कुमार को अपनी विशेष पसंद मानते हैं, उन्हें फिर से स्थायी डीजीपी के रूप में कार्यभार सौंप सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page