उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा का परिणाम और कटऑफ जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने बहुप्रतीक्षित पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024-25 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम UKPSC की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आयोग ने परिणाम के साथ-साथ श्रेणीवार कटऑफ अंक भी सार्वजनिक कर दिए हैं।

UKPSC SI Cut Off 2025: श्रेणीवार कटऑफ सूची जारी

आयोग द्वारा घोषित कटऑफ सूची के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए अंक निम्नानुसार रहे:

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस)

श्रेणीकटऑफ (अंक)
UR205.66
UR/UF179.23
EWS201.85
EWS/UF179.22
OBC198.80
OBC/UF175.41
SC174.14
SC/UF168.55
ST189.39
DFF170.84
EXS151.26

उपनिरीक्षक (अभिसूचना)

श्रेणीकटऑफ (अंक)
UR201.60
UR/UF182.53
EWS195.24
EWS/UF177.95
OBC194.99
OBC/UF174.65
SC167.78
SC/UF162.95
ST186.34
EXS154.06

गुल्मनायक (PAC/IRB – पुरुष)

श्रेणीकटऑफ (अंक)
UR190.16
EWS185.33
OBC186.34
SC160.67
ST177.45
DFF163.46

भर्ती प्रक्रिया: परीक्षा से लेकर चयन तक

इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 मई 2025को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया पूरी की गई। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक फिजिकल टेस्ट पहले ही क्वालीफाइंग नेचर में आयोजित हो चुका था।

गृह विभाग के अंतर्गत इस भर्ती के जरिए कुल 222 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

सब-इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस और अभिसूचना)108 पद
गुल्मनायक (PAC/IRB – पुरुष) 89 पद
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला): 25 पद

अगला चरण: मेडिकल परीक्षण

लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन में सफल रहे अभ्यर्थियों को अब मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। यह चरण अंतिम चयन के लिए निर्णायक होगा, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाएगी।

ध्यान रहे कि शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं, जो केवल क्वालीफाइंग नेचर के थे। अब अंतिम मेरिट सूची केवल लिखित परीक्षा के अंकों और मेडिकल परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के आधार पर तैयार की जाएगी।

कैसे देखें अपना परिणाम?

आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर “Results” सेक्शन में जाएं।

“Sub Inspector (SI) Recruitment 2024-25 Result” लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर या नाम खोजें और परिणाम जांचें।

    सभी सफल अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर मेडिकल परीक्षा से संबंधित निर्देशों और तारीखों की नियमित रूप से जांच करते रहें। मेडिकल में अनफिट पाए जाने पर चयन रद्द हो सकता है।

    उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2024-25 की यह प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। यदि आपने परीक्षा दी थी, तो तुरंत अपना परिणाम और कटऑफ चेक करें। मेडिकल के लिए खुद को तैयार रखें अब आपकी फिटनेस ही तय करेगी कि आप वर्दी पहनेंगे या नहीं।

    लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

    👉 Join our WhatsApp Group

    👉 Subscribe our YouTube Channel

    👉 Like our Facebook Page

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *