उत्तराखंड में रेड अलर्ट: इन जिलों में 12 अगस्त को अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक तीर्व बारिश की चेतावनी जारी की है। संभावित भूस्खलन, जलभराव और तेज बहाव जैसी आपदाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। इसी के तहत 12 अगस्त 2025 (मंगलवार)को नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, उत्तरकाशी, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में मंगलवार को भी कई जगह मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के साथ बिजली और तेज गर्जन होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 14 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 12, 13 और 14 अगस्त को जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वार्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर 24 घंटे जेसीबी व पोकलेन मशीनें तैनात की गई है ताकि मार्ग बंद होने पर इन्हें तुरंत खोला जा सके। साथ ही पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों को लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। नदी के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 171 सड़कें बंद हैं। इनमें अल्मोड़ा और बागेश्वर की 11-11, चमोली की 21, देहरादून की 14, हरिद्वार की एक, नैनीताल की सात, पौड़ी की 22, पिथौरागढ़ की 18, रुद्रप्रयाग की 24, टिहरी की 22 और उत्तरकाशी जिले की 20 सड़कें शामिल हैं।

जिलाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालयों में उपस्थित रहने व आपदा प्रबंधन में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *