रामनगर : युवक को बाइक से खींच कर ले गया बाघ , सर्च ऑपरेशन में यहां मिला कटा हाथ..
उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के रामनगर में बाघ की चपेट में आए युवक का हाथ घटनास्थल से बरामद हो गया है. बीते दिन मोहान बाघ ने बाइक से जा रहे हसनपुर जिला अमरोहा के दो युवकों पर हमला बोल दिया था. हमले के बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक को बाघ अपने साथ जंगल में ले गया. आज तड़के रामनगर वनप्रभाग और कॉर्बेट प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान वनकर्मियों को युवक का हाथ बरामद हुआ. बताया जा रहा कि युवक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है.
रामनगर शनिवार की देर शाम दो युवक बाइक से सवार होकर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर आ रहे थे इसी बीच नेशनल हाईवे 309 मोहान के समीप सड़क पर ही एक बाघ ने बाइक पर हमला बोलते हुए एक युवक को अपना निवाला बना लिया घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है आपको बता दें कि ग्राम जीहल जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी अफसारूल ओर अनस बाइक से अल्मोड़ा से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे बाइक अनस चला रहा था अनस का कहना है कि इसी बीच मोहान के पास एक बाघ ने बाइक पर हमला बोलते हुए बाइक पर पीछे बैठे उसके साथी अफसारुल पर हमला बोलते हुए उसे बाइक से खींच लिया और जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया घटना के बाद अनस बाइक छोड़कर मौके से भाग गया और उसने समीप में स्थित वन विभाग की चौकी पर इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी जिसके बाद वन विभाग के साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से जंगल में सर्च अभियान चलाते हुए अफसारूल कि काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला घटना में अनस भी मामूली रूप से घायल हुआ है।
रविवार की सुबह फिर जंगल में सर्च अभियान चलाने के साथ ही जेसीबी मशीनों की मदद से जंगल में झाड़ियों को काटकर सर्च अभियान चलाया गया जिसके बाद मृतक का एक हाथ बरामद हुआ है जबकि पूरा शव अभी बरामद नहीं हुआ है मामले में रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि सर्च अभियान अभी जारी है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील करते हुए उनसे सतर्क रहने की बात कही है वही मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ अपना रोष जताते हुए कहा कि इस इलाके में पिछले लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों ने इस इलाके में चार बाघ देखे हैं तथा बाघ कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के साथ ही ग्रामीणों पर भी हमला कर चुके हैं वही बाघ का आतंक के बाद अब बच्चों का स्कूल जाना भी खतरे से खाली नहीं है ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम करते हुए वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए गांव में घूम रहे बाघों को तत्काल पकड़ने की मांग की है।
रामनगर की ओर आ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने उन्हें बाघ से के लगातार बढ़ते हमले और विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा व्यवस्था न करने की माग की है । वही हरीश रावत ने इस दौरान फ़ोन पर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर हमलावर बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आदमखोर बाघों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है ।
बाघ के नहीं पकड़े जाने पर उग्र आंदोलन की धमकी
उन्होंने बताया कि जंगल किनारे इटंर कॉलेज है. बाघ की दहशत के चलते बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है. उन्होंने कहा कि आदमखोर बाघ जल्द पड़ने जाने चाहिए ताकि जानमाल का नुकसान न हो. उन्होंने चेतावनी दी कि बाघ के जल्दी नहीं पकड़े जाने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.
जिहल गांव के ग्राम प्रधान फरमान अली ने बताया कि दोनों युवक शुक्रवार को घर से नैनीताल घूमने निकले थे. दोनों युवक नैनीताल होते हुए अल्मोड़ा से घर की ओर आ रहे थे. बाघ ने अचानक हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि मोहान में हुई घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]