राजस्थान: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे श्रीगंगानगर में सेना की जिप्सी में पलटते ही लगी आग, झुलसने से 3 जवानों की मौत, 5 गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें

श्रीगंगानगर राजस्थान..राजस्थान में पाकिस्तान के बॉर्डर से लगे ज़िले श्रीगंगानगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमे सेना के के तीन जवान की मौत हो गई है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे श्रीगंगानगर के राजियासर थाना इलाके में बुधवार की रात का बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे  सेना की एक जिप्सी कर दुर्घटना का शिकार हो गई.

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाके बाद जिप्सी पलट गई, पलट ने बाद जिप्सी में आग लग गई. जिप्सी में सवार सेना के तीन जवानों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई.


उधर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की 330 RD के पास बुधवार आधी रात करीब ढाई-तीन बजे के हुआ. यहां सेना की एक जिप्सी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. पलटने के बाद जिप्सी में भीषण आग लग गई. हादसे में जिप्सी में सवार सेना के 3 जवानों मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है.


सेना के ये जवान बठिंडा की 47-AD यूनिट के बताए जा रहे हैं. ये सभी जवान युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 3 जवान जिंदा जल चुके थे. ग्रामीणों की सूचना पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांच गंभीर घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया. उनके साथ ही 3 मृत जवानों के पार्थिव शवों को सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बेहोश होकर जिप्सी में ही फंस गए थे जवान
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जिप्सी में सवार तीन जवान घायल होकर बेहोश हो गये थे. वे जिप्सी में ही फंस गए थे. इससे वे उसमें जिंदा जल गये. मृतकों में एक सेना का सुबेदार बताया जा रहा है. वहीं अन्य दो सेना के जवान हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page