बारिश – ओवरफ्लो नहरों से डूबा हल्द्वानी,प्रशासन पुलिस की टीमें अलर्ट, 250 लोग किए रेस्क्यू..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

जनपद नैनीताल की हल्द्वानी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बन कर बरस रही है। शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है तो वहीं मूसलाधार बारिश के दौरान सिंचाई नहरें भी ओवर फ्लो हो गयी हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे डेहरिया प्रेम विहार गबदा में सिंचाई नहर का पानी लोगों के घरों में तबाही मचा रहा है नहरों का पानी तेज बहाव के साथ काफी मात्रा लोगों के घरों में घुस गया है अपना सामान बर्बाद होता देख लोग अपने पानी से भरे घरों को छोड़कर छतों पर भारी बारिश में रात गुजारने को मजबूर हैं।

वही मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, बारिश की संभावना को देखते हुए जलभराव से प्रभावित लोगों को स्कूल में ठहराने की व्यवस्था करवाई । सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की लगातार बारिश की वजह से गौला बैराज में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है और सभी सिंचाई नैहरे भी और ओवर फ्लो हुई है। जिसके कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है प्रशासन हर तरह से राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है।

आपको बताते चलें हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है कई जगह बाढ़ की स्थिति हो गई है। प्रभावित क्षेत्रों में एसडीएम मनीष कुमार मौके पर पहुंचे हैं वही काठगोदाम क्षेत्र में दो मकान के ढहने की भी सूचना है। एसएसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सभी टीमें अलर्ट मोड में है।

एसएसपी नैनीताल लगातार जिला के संवेदनशील इलाकों की पुलिस टीमों से संपर्क कर उनसे वहां उत्पन्न हालातों की जानकारी ले रहे हैं।वही काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले में फंसे करीब 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तथा उनके रहने, खाने और पेयजल के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही है।किसी प्रकार की जानकारी व सूचना के लिए उपजिलाधिकारी हल्द्वानी से नंबर 6399002099 संपर्क कर सकते है। प्रशासन द्वारा इंटर कॉलेज में लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी में वहाँ लोगों को आवसीय व भोजन की सुविधा मिल सके।

जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अभी लोगों को आगाह किया है तथा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनके नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। अभी कुछ ही लोगों को इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया है व लगभग 100 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है।पुलिस प्रशासन भी अनाउंसमेंट कर रहा है, की लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें। वही नगर निगम की टीम भी शहर में जल भराव को कम करने के लिए नहरों के ओवरफ्लो को कम करने का काम कर रही है।

अलर्टजनता से अपील

जनपद में लगातार भारी बारिश के चलते पंकज एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थानों चौकियों को आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट मोड में रखा गया है। साथ ही जनता से तेज बहाव वाले नदियों व नालों की ओर न जाने तथा बाढ़ एवं आपदा संभावित क्षेत्रों में निवासरत लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की गई है।

काठगोदाम क्षेत्र में बैराज को जाने वाला रास्ते कलसिया नाला में लगातार बारिश के चलते एस.एस.पी नैनीताल द्वारा लोगों के रेस्क्यू/बचाव कार्य के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल, पीएसी एवं डायल 112 के वाहनों को हल्द्वानी, काठगोदाम क्षेत्र में तत्काल रवाना किया गया है।


स्थानीय जनता से नैनीताल पुलिस अपील करती है कि अत्यधिक वर्षा के चलते किसी भी प्रकार का आवागमन ना करें नदी नालों एवं आपदा संभावित क्षेत्र से तत्काल यथासंभव सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
किसी भी प्रकार की सहायता हेतु तत्काल डायल 112 तथा जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 941111 2979 , सिटी कंट्रोल रूम 05946220019 पर संपर्क करें।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page