राहुल गांधी दोषी करार,दो साल की सज़ा, ख़तरे में सांसद की सदस्यता

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

गुजरात की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया है. अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. वहीं सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को अदालत से जमानत भी मिल गई. अब वो कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं. चलिए अब आपको 10 प्वाइंट्स में इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं.

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने साल 2019 के आम चुनाव में कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा की थी. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा था, “क्यों सभी चोरों का समान उपनाम (सरनेम) मोदी ही होता है?”

राहुल गांधी के इस बयान के बाद खूब बवाल हुआ. बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी की शिकायत पर गुजरात की एक अदालत में आपराधिक मानहानि मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि विवादास्पद टिप्पणी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली में की गई थी, जिसने पूरे ‘मोदी’ समुदाय को बदनाम किया था. 

शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री के रूप में कार्य किया था. दिसंबर 2022 के चुनाव में वो सूरत पश्चिम विधानसभा सीट से फिर से जीतकर आए.

अदालत में शिकायतकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि राहुल गांधी के भाषण की सीडी और एक पेन ड्राइव साबित करते हैं कि उन्होंने वास्तव में रैली में टिप्पणी की थी और उनके शब्दों ने मोदी समुदाय को बदनाम किया था.

दोनों वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया. इस दौरान राहुल गांधी के वकील ने अदालत से कहा कि उनकी सजा कम रखी जाए, क्योंकि उनके बयान से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, राहुल गांधी ने कोर्ट में अपने बयान के लिए माफी मांगने से भी इनकार कर दिया.

सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को तुरंत राहत भी मिल गई. आपरााधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई है और 2 साल की सजा पर 30 दिन की रोक लगाई गई है. हालांकि, अदालत ने राहुल गांधी पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने पिछले शुक्रवार को दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनीं और फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी. मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में मौजूद रहे थे. वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2021 में पेश हुए और खुद को निर्दोष बताया था.

राहुल गांदी को 2 साल की सजा मिली है. इससे उनकी संसद सदस्यता खतरे में है. अब सूरत की कोर्ट से सजा की सूचना लोकसभा सचिवालय को भेजी जाएगी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय राहुल की सीट (वायनाड) को रिक्त घोषित कर देगा. जमानत मिलते ही राहुल की सजा तो स्थगित हो गई है, लेकिन वो कानूनन दोषी हैं.

इस पूरे मामले पर अब बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया. सूरत जिला अदालत के साथ ही बाकी अदालतों में भी उन्हें ऐसे ही सजा सुनाई जानी चाहिए.”

राहुल गांधी को दो साल जेल की सज़ा पर कांग्रेस पार्टी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इस मामले को लेकर तीन ट्वीट किए गए हैं.


कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी बयान में कहा गया है, “सबको पता है. राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं. इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है. कभी ईडी, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है. राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.”

कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो संदेश के साथ ट्विटर पर लिखा है, “मैं सत्य में विश्वास करता हूं. मैं सत्य के लिए लड़ता हूं. मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता… और यही बात उन्हें परेशान करती है.”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *