भारत-नेपाल बॉर्डर वायरल वीडियो खड़े कर रही सवाल.. अधिकारी की मौजूदगी में बिना कार्ड सीमा पार आ रहें नेपाली नागरिक.. कोरोना के दौर में ज़िम्मेदार कौन..

ख़बर शेयर करें

GKM.News (07.12.2020) बनबसा बॉर्डर पर इन दिनों जहां नेपाल से सैकड़ों लोग भारतीय आधार कार्ड के सहारे भारत के विभिन्न राज्यो में बनबसा बॉर्डर से भारत आ रहे है।वहीं नेपाल के नागरिकों के इतनी बड़ी संख्या में भारत में बने आधार कार्ड सीमा पर स्थित जांच एजेंसियों पर भी सवाल खड़े कर रही है कि आखिर नेपाली नागरिको के आधार कार्ड की प्रामाणिकता को जांचने के लिए क्यों अभी तक कदम नही उठाये गए।

वीओ- वही दूसरी तरफ बनबसा नेपाल बॉर्डर पर वायरल एक वीडियो ने भी बड़े सवाल खड़े कर दिए है। इस वीडियो में ई रिक्शा में नेपाल से आ रही कुछ महिलाओं से जहां एक युवक ऑन कैमरा पूछताछ कर रहा है। वही वह महिला जहाँ स्वयं को नेपाल का बता रही है वही अपना मायका दिल्ली बता रही है। लेकिन अपने साथ नेपाल निवासी सपनी ननद को दिल्ली ले जा रही है। जिसके पास भारत का आधार कार्ड ना होने के सवाल पर वह नेपाल कस्टम अधिकारी से बनबसा बॉर्डर पर तैनात इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह का नाम ले रही है जो उसकी बनबसा बॉर्डर पर मदद करेगा।

इस वायरल वीडियो के आधार पर बड़ा सवाल यह है कि नेपाली कस्टम अधिकारियों के फोन पर क्या बनबसा बॉर्डर पर तैनात इंस्पेक्टर नियम विरुद्ध नेपाल के नागरिको को भारत मे प्रवेश दे रहा है। बिना किसी ठोस कागज के सीमा सील होने पर नेपाली नागरिको को बनबसा सीमा पर प्रवेश दिया जा रहा है।बनबसा बॉर्डर पर ऐसे नेपाली नागरिक जिनके पास भारत आने की फिलहाल कागजी परमिशन नही उनके कागज क्या बॉर्डर पर उक्त अधिकारी द्वारा बनाये जा रहे है।

यह कई सवाल है इनकी जांच की आवश्यकता है।कि नेपाल से आ रही महिला द्वारा वायरल वीडियो में जिस इंस्पेक्टर का नाम लिया जा रहा है आखिर वह कौन है वह बॉर्डर पर किस जिम्मेदारी को वर्तमान में निभा रहा है।साथ ही अभी तक कितने नेपाली नागरिको को बिना आधार कार्ड या उनके फर्जी दस्तावेज बनवा वह नेपाल मूल के नागरिको को भारत भेज चुका है।

ईटीवी भारत नेपाल सीमा पर वायरल इस वीडियो को प्रमाणित नही करता लेकिन यह वीडियो सुरक्षा व जांच एजेंसियों के जांच का विषय जरूर है। कि आखिर यह में लिए जा रहे नाम का कोई अधिकारी बनबसा बॉर्डर पर तैनात है क्या।या वह नेपाल नागरिको को कुछ इस तरह की अपनी ड्यूटी के दौरान मदद पहुँचा रहा है।एक तरफ वैसे ही अभी तक बनबसा बॉर्डर पर हजारों नेपाली नागरिक फर्जी आधार कार्ड के सहारे भारत मे प्रवेश ले चुके है।वही अभी तक सीमा पर तैनात जिस एजेंसी का दस्तावेजों को जांचने का काम है वह इस मामले में अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही करती नही दिख रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page